पतरातू. विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में पीटीपीएस स्थित शहीद निर्मल महतो स्मारक स्थल में रविवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद ने की. संचालन किशोर महतो व प्रदीप महतो ने किया. बैठक में छाई डैम के रैयतों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही पहल का स्वागत किया गया. प्रशासन और झारखंड सरकार द्वारा हम रैयत विस्थापितों के साथ न्याय किया जायेगा. विस्थापितों ने कहा कि 17 सितंबर 2024 को वार्ता के दौरान पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा सभी 25-30 गांवों के विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों को स्थायी जॉब में नियुक्त करने, वोकेशनल ट्रेनिंग कराने व अन्य मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया था. 19 सितंबर 2024 से घोषित आंदोलन को मोर्चा ने स्थगित कर दिया, लेकिन फिर हमलोगों के साथ प्रबंधन ने विश्वासघात किया है. विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों की उपेक्षा करते हुए पीवीयूएनएल और भेल की एजेंसियों द्वारा बाहरियों की नियुक्ति जारी है. विस्थापित-प्रभावित अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. बैठक में 21 जनवरी को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अलीम अंसारी, विजय मुंडा, अशोक महतो, मनु मुंडा, रमेश महतो, कपिल मुंडा, चरण सोरेन, असलम, मुकेश सिंह, विकास गिरी, राजेंद्र साहू, नरेश महतो, राजेश महतो, नागेश्वर महतो, रिंकू देवी, वीणा देवी, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, कुशल उरांव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है