चंद्रमंडीह. बिचकोड़वा थाने की पुलिस ने शनिवार अहले सुबह दो पिकअप पर क्रूरता पूर्वक लदे 16 मवेशियों को जब्त किया है. पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस धतूरिया गांव के समीप थी. तभी सूचना मिली कि सरौन की तरफ से पशु तस्कर दो पिकअप पर 16 मवेशियों को लादकर ले जा रहा है. सूचना के आधार पर गश्ती दल जब चित्तरडीह गांव की तरफ निकला, तो पाया कि दुलमपुर गांव की तरफ से दो पिकअप वाहन आ रहा है. गश्ती दल ने दोनों गाड़ियों को रोका. इसके बाद गाड़ी संख्या जेएच 11 टी 2780 व जेएच 10 बीडब्ल्यू 6652 की जांच की गयी, तो दोनों ही गाड़ी में 8-8 मवेशी लदे मिले. उन्होंने बताया कि सभी मवेशी बुरी तरह से घायल थे. इसके साथ ही भूखे-प्यासे होने के कारण हांफ रहे थे. इसके बाद पशु अत्याचार निवारण अधिनियम 1960 के तहत दोनों ही वाहनों के चालक, उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी पहचान गिरिडीह जिला अंतर्गत खरगडीहा निवासी दिलशाद शेख पिता जाकिर शेख, गुज्जर मिर्जा पिता अली बक्कास, मो मासूम पिता स्व मिस्टर आजाद, गिरिडीह निवासी मो शेरू पिता स्व शयूब के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस सभी मवेशी को निजी जिम्मेनामे पर सुपुर्द कर दोनों वाहनों को थाने ले आयी. इस अभियान में अवर निरीक्षक महेश्वर दास, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार सहित पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है