कोलकाता. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दक्षिण पूर्व रेलवे की तीन लाइनों की आधारशिला रखेंगी. ओडिशा में पड़ने वाली यह तीन नयी रेल लाइनें बादामपहाड़-केंदुझारगढ़, बंगरीपोसी-गोरुमहिसानी और बुरामारा-चाकुलिया हैं. ओडिशा में बन रही तीनों रेल लाइनों के निर्माण में 6294 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. 82 किलोमीटर लंबी बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ नयी रेल लाइन ओडिशा के मयूरभंज और क्योंझर जिलों को जोड़ेगी. उक्त लाइन का निर्माण 2106 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. बंगरीपोसी-गोरुमहिसानी नयी रेल लाइन की लंबाई 86 किलोमीटर है. यह रेल परियोजना ओडिशा के मयूरभंज जिले को कवर करेगी. इस लाइन के निर्माण में 2549 करोड़ का लागत आने की संभावना है. ओडिशा के मयूरभंज जिले और झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले को कवर करने वाली तीसरी रेल परियोजना बुरामारा-चाकुलिया है. 60 किलोमीटर की इस नयी रेल लाइन को बनाने में 1639 करोड़ रुपये खर्च होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है