सीएम का पूर्व मेदिनीपुर का दौरा 10 से
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के तटवर्ती क्षेत्र दीघा में पुरी की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर के निर्माण की घोषणा की थी. मंदिर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री 10 दिसंबर को तीन दिनों के लिए पूर्व मेदिनीपुर जिले के दौरे पर जायेंगी. राज्य सचिवालय के अनुसार, मुख्यमंत्री 10 दिसंबर मंगलवार को हेलीकॉप्टर से दीघा जायेंगी और उसी दिन जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सकती हैं. वह 11 दिसंबर को दीघा में जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेंगी और 12 दिसंबर को कोलकाता वापस लौटेंगी. सूत्रों के मुताबिक, सुश्री बनर्जी सड़क मार्ग से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से दीघा जायेंगी. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह दीघा के जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लेने जायेंगी. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मंदिर आम लोगों के लिए कब खोला जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री दीघा दौरे के समय इसकी घोषणा कर सकती हैं.प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. दीघा रेलवे स्टेशन से सटे इलाके भागिब्रह्मपुर मौजा में 25 एकड़ जमीन पर मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. बताया गया है कि पुरी के भगवान जगन्नाथ के मंदिर की तर्ज पर दीघा में जगन्नाथ धाम बनाया जा रहा है. पुरी की भांति इस मंदिर में भी चार प्रवेश द्वार हैं. दीघा का यह जगन्नाथ मंदिर ऊंचाई और डिजाइन में पुरी के जगन्नाथ मंदिर के समान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है