कोलकाता. दमदम जीआरपी थाने को पूर्व रेलवे के दक्षिणेश्वर और बारानगर स्टेशनों की सुरक्षा सहित समग्र रखरखाव की जिम्मेदारी दी गयी है. यह आदेश नबान्न की ओर से पिछले हफ्ते जारी किया गया. इसके बाद उन दोनों स्टेशनों की जिम्मेदारी हावड़ा रेलवे पुलिस जिले के बेलूड़ जीआरपी थाने से हटाकर दमदम जीआरपी को दे दी गयी. रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ साल पहले प्रशासनिक उद्देश्यों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेलूड़ जीआरपी के दो स्टेशनों की सुरक्षा दमदम स्टेशन के जीआरपी को सौंपने का प्रस्ताव भेजा गया था. 28 नवंबर को कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी थी. इसके बाद यह आदेश जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है