महुआटांड़. झारखंड सरकार के एकमात्र ताप विद्युत संयंत्र ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) में प्रदूषण नियंत्रण मानकों के तहत करोड़ों की लागत की एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (इटीपी) यानी अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र का निर्माण पूरा कर लिया गया है. गुरुवार को टीवीएनएल के प्रबंध निदेशक सह टीटीपीएस के जीएम अनिल कुमार शर्मा ने इस संयंत्र का उद्घाटन किया. कहा कि इस संयंत्र के जरिए प्लांट के विभिन्न साइट्स से निकलने वाले केमिकल युक्त गंदे पानी का ट्रीटमेंट किया जायेगा. इस संयंत्र की क्षमता रोजाना लगभग चार मिलियन लीटर है. इस संयंत्र में ट्रीटमेंट के बाद पानी का उपयोग बागवानी और दूसरे कामों में किया जा सकेगा. श्री शर्मा ने इस संयंत्र के कंट्रोल पैनल और मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण भी किया. मौके पर डीजीएम अशोक प्रसाद, आशीष शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, केडी सिंह, राजीव कुमार अग्रवाल, सर्वेश प्रसाद, प्रदीप डुंगडुंग, नीरज कुमार, धीरेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार, सीआइएसएफ के डीसी विशाल शर्मा, नेहालुद्दीन अंसारी, नसीम अत्तहर, शिव मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. मालूम हो कि संयंत्र का निर्माण लगभग एक वर्ष पूर्व शुरू किया गया था. बताया गया कि आवासीय परिसरों और दूसरे भवनों से निकलने वाले गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) भी निर्माणधीन है और जल्द चालू होगा. टीटीपीएस के लंबित विस्तारीकरण की दिशा में इन संयंत्रों का निर्माण और उपयोग जरूरी है. कुछ माह पूर्व ही सीलो सिस्टम संयंत्र को चालू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है