29.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 02:19 pm
29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

राजगीर में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स, तैयारी आरंभ

Advertisement

शहर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स और विमेंस एशियन कबड्डी चैंपियनशिप की प्रारंभिक तैयारी आरंभ हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजगीर.

शहर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स और विमेंस एशियन कबड्डी चैंपियनशिप की प्रारंभिक तैयारी आरंभ हो गयी है. मार्च में विमेंस एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप और अप्रैल-मई में होने वाले इन खेलों की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भारतीय खेल प्राधिकरण, कोलकाता और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अधिकारियों एवं खेल के विभिन्न संघों के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 27 प्रकार के खेलों का आयोजन होना है. इस गेम्स में सात हजार से अधिक खिलाड़ी, कोच, रेफरी आदि शामिल होंगे. दिसम्बर के चौथे सप्ताह में एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप के शीर्ष पदाधिकारियों का स्थल निरीक्षण किया जाना लगभग तय है. राजगीर खेल परिसर के स्पोर्ट्स फैसिलिटी का निरीक्षण बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार खेल अकादमी के महानिदेशक एडीजी रवींद्रन शंकरण के नेतृत्व में किया गया. स्थल निरीक्षण उपरांत खेल अकादमी के सभागार में प्राधिकरण और संघ के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मद्देनजर किये गये स्थल निरीक्षण एवं बैठक में भारतीय खेल प्राधिकरण, कोलकाता के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर सत्यजीत सांकृत एवं निदेशक मनीष जायसवाल शामिल हुये. निरीक्षण एवं बैठकअअअ के दौरान खेलो संघों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने खेलों का फैसिलिटी एवं इक्विपमेंट से संबंधित जरूरतों को चिन्हित कर प्राधिकरण के समक्ष उसे पूर्ति करने का अनुरोध किया गया. बिहार वेइटलिफ्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा तथा संघ के प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन अरुण कुमार केशरी द्वारा गेम्स लिगेसी के संदर्भ में बताया गया. बिहार कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय ने कहा कि जिस इनडोर हॉल में विमेंस एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होना है. उसमें अपेक्षित काम को तेजी से पूरा करने का सुझाव दिया गया. साइक्लिंग संघ के महासचिव कौशल किशोर सिंह द्वारा वेलोड्रम के निर्माण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की गयी है. उन्होंने वेलोड्रम का निर्माण कार्य यथा शीघ्र पूरा करने के लिये प्राधिकरण से अनुरोध किया है. खेल संघों के पदाधिकारियों ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन राजगीर के लिए बेहतरी मौका है. खेलो इंडिया के बहाने 2027 में होने वाले नेशनल गेम्स की भी तैयारी करने के रास्ता साफ हो जायेगा. अरुण कुमार ओझा ने कहा कि राजगीर का अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर आने वाले दिनों में अनेकों अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजनों का गवाह बनने जा रहा है. कुमार विजय एवं अन्य ने सुझाव दिया कि खेल अकादमी के छात्रावास में वातानुकूलित उपकरण लगाने के बाद खिलाड़ियों के आवासन की समस्या हद समाधान हो सकता है. इस प्रस्ताव पर महानिदेशक ने सहमति प्रदान की है. महानिदेशक रवींद्रन शंकरण ने इस आयोजन के लिए सरकार की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि खेलों की फैसिलिटी डेवलप करने में प्राधिकरण और सरकार कोई कर कसर नहीं छोड़ेगी. यहां विश्व स्तरीय सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. खेलो इंडिया के आयोजन के माध्यम से बिहारी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ट्रेनिंग के लिए सरकार द्वारा एक्सीलेंस सेंटर को खोला जायेगा. पहले से चल रहे तीन क्रमशः एथलेटिक्स, वेइटलिफ्टिंग एवं कुश्ती के एक्सीलेंस सेंटर को बहुत जल्द राजगीर में शिफ्ट किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता बिहार खेल प्राधिकरण और खेल अकादमी के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरण ने किया. बैठक में भारतीय खेल प्राधिकरण, कोलकाता के एग्जिटिव डायरेक्टर सत्यजीत शंक्रित, मनीष जयसवाल, बिहार वेइटलिफ्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, बिहार वेइटलाइफर्स एसोसिएशन के प्लानिंग एंड डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन अरुण कुमार केसरी, बिहार कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुमार विजय, बिहार साइक्लिंग एसोसिएशन के महासचिव कौशल किशोर सिंह, बिहार रग्बी एसोसिएशन के महासचिव पंकज ज्योति, हॉकी के मुकेश राणा, कबड्डी के टेक्निकल हेड राणा रणजीत एवं अन्य शामिल हुए. महानिदेशक रवींद्रन शंकर ने कहा कि मार्च में विमेंस एशियन कबड्डी चैंपियनशिप और अप्रैल-मई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स राजगीर में होना है. दोनों आयोजनों की प्रारंभिक तैयारी आरंभ हो गयी है. अकादमी के छात्रावासों में वातानुकूलित उपकरण लगाये जायेंगे. अकादमी के स्वास्थ्य केंद्र को इन आयोजनों से पहले अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से लैस कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी हाॅल के बगल में जिम स्थापित किया जायेगा. खेल अकादमी, राजगीर में 200 कोच की नियुक्ति होनी है. 200 वेकेंसी के विरुद्ध 990 आवेदन प्राधिकरण को प्राप्त हुआ है. इनमें ज्यादा आवेदन दूसरे राज्यों के हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन राजगीर के अलावे गया, पटना, कल्याण बिगहा और भागलपुर में किया जायेगा.

राजगीर में होने वाले खेल :

बास्केटबॉल, वाक्सिंग, ट्रैक सायकलिंग, फैंसिंग, फूटबाल, हाॅकी, कबड्डी, खो-खो, स्वायस, टेबल टेनिस, रग्बी, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग, जिमनास्टिक का आयोजन होना तय है. भागलपुर में बैडमिंटन और कल्याण बिगहा में शूटिंग का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावे गया में आर्चरी और योगासन का आयोजन किया जायेगा.

पटना में होने वाले खेल : एथलेटिक्स, सेपक टकरा, रोड साइकिलिंग, जुड़ो, वुशु, ताइक्वांडो.

विमेंस एशियन कबड्डी चैंपियनशिप :

मार्च में होने वाले विमेंस एशियन कबड्डी चैंपियनशिप की तैयारी आरंभ हो गयी है. चैंपियनशिप की तिथि भी शीघ्र तय हो जायेगी. राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होने वाले इस चैंपियनशिप में बांग्लादेश, चीनी ताइपी (ताइवान), भारत, इंडोनेशिया, ईरान, जापान, कोरिया, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे. इस चैंपियनशिप में पाकिस्तान को भी शामिल होना था. लेकिन वह शामिल नहीं होगा. इसका कारण है कि पाकिस्तान के पास विमेंस टीम तैयार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें