मौके से तस्कर भागने में रहा सफल वीरपुर. गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोशिकापुर वार्ड नंबर 06 से 378 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक जब्त किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोशिकापुर वार्ड नंबर 06 से शराब की तस्करी होने वाली है. जिसको लेकर पुलिस उक्त स्थान पर तैनात किया गया. जहां देखा गया कि दो व्यक्ति शराब बेचते हैं. पुलिस को देखते ही दोनों व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहे. उक्त स्थान पर पुलिस को दो बाइक के साथ नेपाली दिलवाले शराब की 378 बोतलें बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है