12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Motion of no confidence : बिना सरकार के फ्रांस, कौन संभालेगा राज?

French Government No Confidence Vote : फ्रांस के राजनीतिक हालात अजीबोगरीब हो गए हैं, वजह है प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पास होना. फ्रांस में सबसे अधिक उम्र में प्रधानमंत्री चुने जाने वाले मिशेल बार्नियर का कार्यकाल सबसे छोटा रहा. गठबंधन की सरकार चला रहे बार्नियर ने एक बड़ा ही जोखिम भरा फैसला लिया जिसकी वजह से आज फ्रांस बिना सरकार के हो गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

French Government No Confidence Vote : फ्रांस की नेशनल असेंबली ने बुधवार को प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि उनके खिलाफ वामपंथी और दक्षिणपंथी दोनों ही दलों के नेताओं ने वोट किया. मिशेल बार्नियर महज दो महीने और 29 दिन तक ही अपने पद पर बने रहे. उनके खिलाफ नेशनल असेंबली में 331 वोट पड़े, जबकि 577 सदस्यीय सदन में अविश्वास प्रस्ताव को पास करने के लिए 288 वोट की जरूरत थी.

फ्रांस के प्रधानमंत्री के खिलाफ क्यों लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (French Government No Confidence Vote )

Copy Of Add A Heading 2024 12 05T155053.820
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में मिशेल बार्नियर

फ्रांस के प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने की थी, लेकिन अब मिशेल बार्नियर को इस्तीफा देना पड़ेगा. संभवत: वे पांच दिसंबर को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप देंगे. फ्रांस की शासन व्यवस्था में राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाती है, लेकिन वह अपने कार्यों के लिए निचले सदन यानी नेशनल असेंबली के प्रति उत्तरदायी होता है. मिशेल बार्नियर अपनी नियुक्ति के समय से ही चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वजह यह है कि उनकी सरकार अल्पमत में है. उसपर मिशेल बार्नियर ने सदन में जोखिम उठाते हुए एक फैसला कर लिया जिसकी वजह से नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पेश कर दिया गया.  मिशेल बार्नियर ने सोशल सिक्युरिटी फाइनेंशियल बिल को संविधान के अनुच्छेद 49.3 का प्रयोग करते हुए बिना मतदान के पारित करा दिया, जिसकी वजह से उनके खिलाफ सांसद एकजुट हो गए और अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर दिया. 

Also Read : Integration of 565 Princely States 2 : हैदराबाद के निजाम के शागिर्द ने पटेल से कहा था सरदार होंगे आप दिल्ली के… ऐसे टूटा घमंड

Integration of 565 Princely States : कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक करने की राह में बाधा था माउंटबेटन प्लान

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

फ्रांस में सोशल सिक्युरिटी के तहत बीमारों और सीनियर सिटीजन को सुविधा दी जाती है. साथ ही नागरिकों को इमरजेंसी के दौरान भी मदद का विकल्प दिया जाता है. इसी वजह से इस बिल में कुछ अतिरिक्त टैक्स की व्यवस्था की गई थी जिसका विरोध राजनीतिक पार्टियां कर रहीं थीं.

फ्रांस के संविधान में क्या है अनुच्छेद 49.3 (what is article 49.3 in the french constitution)

फ्रांस की राजनीति में इन दिनों  अनुच्छेद 49.3 की खूब चर्चा हो रही है. वजह यह है कि इसी अनुच्छेद की वजह से प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा. संविधान के इसी अनुच्छेद का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री ने सोशल सिक्युरिटी फाइनेंशियल बिल को पास भी किया. इस फ्रांसिसी संवैधानिक व्यवस्था के तहत सरकार को यह अधिकार है कि वह बिना संसदीय मतदान के किसी कानून को पारित सकती है. इस अनुच्छेद में चार पैराग्राफ शामिल हैं और इसका सबसे महत्वपूर्ण पैराग्राफ है 49.3 जो बिना मतदान के सरकार को कानून पास करने की अनुमति देता है लेकिन साथ ही इस अनुच्छेद में यह प्रावधान भी है कि 24 घंटे के अंदर सांसद अविश्वास प्रस्ताव पेश कर उस निर्णय को चुनौती दे सकते हैं और अगर अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाता है तो वह कानून रद्द माना जाता है.  यही वजह है कि इस संवैधानिक व्यवस्था का उपयोग करते वक्त बहुत ही सावधानी बरती जाती है. जब कभी की फ्रांस के इतिहास में इस अनुच्छेद का उपयोग किया गया है, सरकारों को जोखिम उठाना पड़ा है.

प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर की क्षमता पर क्यों उठ रहे हैं सवाल

Copy Of Add A Heading 2024 12 05T155446.361
मिशेल बार्नियर

प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नियुक्त किया है, लेकिन वे एक अल्पमत की सरकार से चुने गए थे. यही वजह है कि उनकी लोकप्रियता पर असर रहा. कहीं ना कहीं इसमें राष्ट्रपति की भी भूमिका है. जून महीने में उन्होंने संसद को भंग कर दिया था और समय से पहले चुनाव कराने का ऐलान कर दिया था. लेकिन इस चुनाव में मैंक्रो की पार्टी दूसरे स्थान पर रही, हालांकि उनकी पार्टी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के रूप में उभरी. अल्पमत वाली पार्टी से प्रधानमंत्री चुने जाने से वहां के सांसदों में असंतोष पहले से ही था, लेकिन अनुच्छेद 49.3 का प्रयोग करने से वहां के सांसद नाराज हो गए.

फ्रांस में अब कोई सरकार नहीं

फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अब उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा. इस स्थिति में राष्ट्रपति मैंक्रो को दूसरा प्रधानमंत्री चुनना होगा. लेकिन अभी उनके लिए यह काम बहुत कठिन है, क्योंकि वे समय से पहले चुनाव पहले ही करा चुके हैं, इसलिए नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति चुनाव के जरिए नहीं हो सकती है. इसलिए कोई कार्यवाहक प्रधानमंत्री ही एकमात्र विकल्प है. फ्रांस के कानून के अनुसार नेशनल असेंबली को कम से कम एक वर्ष तक बने रहना चाहिए, इस लिहाज से अब चुनाव के द्वारा प्रधानमंत्री का चुनाव 2025 के जुलाई से पहले संभव नहीं है.

Also Read : Assisted Dying Bill : अब मांगने से मिलेगी मौत, सांसदों ने उठाया ऐतिहासिक कदम

फ्रांस के संविधान में अनुच्छेद 49.3 किससे संबंधित है?

फ्रांसिसी संविधान का अनुच्छेद 49.3 सरकार को यह ताकत देता है कि वो किसी कानून को बिना संसदीय मतदान के पारित कर दे.

फ्रांस के प्रधानमंत्री का चुनाव कौन करता है?

फ्रांस के प्रधानमंत्री का चुनाव राष्ट्रपति करता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें