25.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 06:59 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand News: धनबाद में जाम से कराहते लोग, सांसद ढुल्लू महतो ने लिया संज्ञान

Advertisement

Jharkhand News: धनबाद के गोविंदपुर में आधे दिन के बाद फिर रविवार को फिर जाम लग गया. बीते दो दिन से लोग इसी तरह जाम से कराह रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

धनबाद : धनबाद में सुभाष चौक क्रॉसिंग खुलने के बाद बीते दो दिनों से गोविंदपुर के लोग जाम से जूझ रहे हैं. लेकिन तीसरा दिन रविवार सुकून भरा दिन रहा. पुलिस की सक्रियता और चार घंटे तक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती से रविवार को गोविंदपुर में आधे दिन तक सड़क जाम नहीं रहा. लेकिन इसके बाद से जाम लगना फिर शुरू हो गया. हालांकि, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.

ट्रैफिक पुलिस के लौटने के बाद से फिर लगने लगा था जाम

रविवार को पुलिस गाड़ी ऊपर बाजार मोड़ से साहिबगंज मोड़ तक पेट्रोलिंग करती रही. रॉन्ग साइड से चलने वाले ऑटो व बाइक चालकों का चालान भी काटा गया. वहीं, धनबाद के जीटी रोड पर स्टैंड करने वाले ऑटो वालों का भी चालान काटा. गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली की अगुवाई में पुलिस ने सुबह में खुद मोर्चा संभाला था. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के धनबाद लौट जाने के बाद फिर जाम लगना शुरू हो गया. बताया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस की यहां स्थायी प्रतिनियुक्ति नहीं हो पायी है. इस कारण जाम हटाने के बाद ट्रैफिक पुलिस धनबाद लौट गयी. इसके बाद फिर से जाम के कारण गोविंदपुरवासी कराहते रहे.

सांसद ने एलिवेटेड रोड के लिए परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

गोविंदपुर में पिछले दो दिनों से भीषण जीटी रोड जाम की समस्या को लेकर सामाजिक संस्था नागरिक समिति का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल की अगवाई में रविवार सुबह सांसद ढुल्लू महतो से मिला. सांसद ने जाम की समस्या का समाधान वरीय पुलिस अधीक्षक को करने को कहा. सांसद ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दुर्गापुर के परियोजना निदेशक मनीष कुमार से भी बात की और गोविंदपुर बाजार इलाके में सड़क का निर्माण शीघ्र पूरा करने को कहा.

सांसद ढुल्लू महतो ने परिवहन व राजमार्ग मंत्री को लिखा पत्र

सांसद ढुल्लू महतो ने इस मामले को लेकर परिवहन व राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखकर गोविंदपुर और निरसा में एलिवेटेड रोड निर्माण की सारी प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण करने की अपील की. सांसद ने गोविंदपुर व निरसा में एलिवेटेड रोड की सारी सरकारी प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करा देने का आग्रह किया है. सांसद ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली के अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है. सांसद से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में जितेश जायसवाल, अनूप साव, मथन चंद्र दसौंधी, बाबू भगत, राजा दास आदि शामिल थे.

Also Read: रांची में ‘डंडा कट्टा’ और ‘आदि चाला अयंग’ परिचर्चा का आयोजन, क्या बोले साहित्यकार महादेव टोप्पो?

कल जाम की समस्या का अवलोकन करेंगे ट्रैफिक डीएसपी

जीटी रोड जाम की समस्या को लेकर झारखंड इंडस्ट्रीज और ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह से बात की. उन्होंने जाम की समस्या का समाधान करने की अपील की. ट्रैफिक डीएसपी ने आश्वासन दिया कि वह खुद मंगलवार को गोविंदपुर की जाम की समस्या का अवलोकन करेंगे और गोविंदपुर सुभाष चौक पर नियमित ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर पुलिस भी इसमें सहयोग करेगी.

सिंदरी विधायक ने कहा- स्थायी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती

सिंदरी के माले विधायक चंद्रदेव महतो ने वरीय पुलिस अधीक्षक से गोविंदपुर सुभाष चौक पर स्थायी ट्रैफिक पुलिस की मांग की है. उन्होंने कहा कि रविवार को करीब 4 घंटे तक ट्रैफिक पुलिस तैनात रही, तो वाहनों की आवाजाही सुगम हुई और सड़क जाम नहीं लगा. ट्रैफिक पुलिस के जाने के साथ ही जाम लग गया.

छह से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान : सीओ

जाम को लेकर गोविंदपुर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि गोविंदपुर बाजार इलाके में जीटी रोड का अतिक्रमण कर लिया गया है. इसके कारण भी सड़क जाम लग रहा है. सुभाष चौक और आसपास के इलाके अतिक्रमण से प्रभावित हैं. उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि पांच दिसंबर तक अतिक्रमण खुद हटा लें, नहीं तो छह दिसंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जायेगा. जीटी रोड की जमीन पर दुकान और ठेला लगाने वाले सभी लोगों को हटा दिया जाएगा.

शुरू कर दिया गया है सड़क चौड़ीकरण का काम : परियोजना निदेशक

मामले में परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि अधूरी पड़ी सड़क चौड़ीकरण का काम रविवार से शुरू कर दिया गया है. इस काम में सोमवार से और तेज गति लायी जायेगी तथा निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर दिया जायेगा. ट्रैफिक लाइट समेत सुरक्षा के सभी उपाय किए जायेंगे.

धनबाद रोड व टुंडी रोड मे भी रेंगते रहे वाहन

दिल्ली-कोलकाता लेन के साथ-साथ धनबाद रोड व टुंडी रोड भी पूरी तरह जाम था. वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम को भयावह बनाने की वजह रही रफ ड्राइविंग. जाम में फंसा कोई भी वाहन चालक इंतजार नहीं कर रहा था. जैसे जाम लगता था, लाइन तोड़ कर ओवरटेक करने की होड़ लग जाती थी. इससे सड़क की दूसरी तरफ भी जाम लग जा रहा था. धनबाद रोड में गायडेहरा के पास संकरी सड़क पर शाम सवा पांच बजे एक बस के आगे सामने से कार घुसा देने से जाम लग लगा. सैकड़ों बाइक व कारें जाम में फंस गयीं. बाइक वाले किसी तरह दांये-बांये से निकलने का प्रयास करने लगे. इसका दुकान के सामने खड़ी एक महिला ने विरोध किया. महिला का कहना था कि दुकान के बाहर रखी बाल्टी को शनिवार को एक बाइक सवार ने तोड़ दिया था. आज कैरेट रखा है, कहीं वह भी टूट न जाये. इस दौरान अभी टूटा तो नहीं, कहकर एक बाइक पार करने लगा.

जाम की वजह से चौपट हो गयी है दुकानदारी

गायडेहरा मस्जिद के पास के दुकानदारों का कहना था कि रफ ड्राइविंग के कारण ही जाम लग रहा था. सभी वाहन वाले अपने लेन से चलें, तो जाम की समस्या नहीं खड़ी होगी. ऊपर बाजार चौक पर जाम लगता है, तो धनबाद रोड से गुजर रहे चारपहिया व दोपहिया वाहन वाले रांग साइड से गुजरने को आमादा हो जाते हैं. इससे महाजाम लग जा रहा है. जाम की वजह से ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं और उनकी दुकानदारी मारी जा रही है. तभी जीटी रोड के ऊपर बाजार चौक पर जाम टूटा और वाहनें आगे बढ़ने लगीं. हालांकि 15-20 मिनट के बाद फिर जाम की स्थिति कायम हो गयी.

Also Read: JAC Board 10th, 12th Exam: झारखंड में आठवीं से लेकर मैट्रिक-इंटर की कब होगी परीक्षा, कब तक जमा होगा परीक्षा फॉर्म?

बोले गोविंदपुरवासी : सभी की सहभागिता से ही मिलेगी जाम से मुक्ति

जीटी रोड जाम से पूरे प्रखंड की जनता परेशान है. स्कूली बच्चे विशेष तौर पर परेशान हैं. स्कूली बस बाजार प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. इससे अभिभावकों को भी परेशानी हो रही है. गोविंदपुर सुभाष चौक पर ट्रैफिक पुलिस की स्थायी प्रतिनियुक्ति से जाम की समस्या का समाधान होगा.

निर्मला सिंह, प्रखंड प्रमुख, गोविंदपुर

जीटी रोड लोगों की लाइफ लाइन है. धनबाद के कई व्यवसायी प्रतिदिन गोविंदपुर जीटी रोड होकर अपने-अपने प्रतिष्ठान में जाते हैं. पिछले तीन दिनों के जाम से व्यापारी परेशान है. ट्रैफिक डीएसपी को गोविंदपुर में स्थायी रूप से ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करनी चाहिए. इससे समस्या का समाधान होगा.

संजीव राणा, महासचिव, कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन

जीटी रोड ही गोविंदपुर की आन-बान और शान है. इस सड़क के जाम रहने से समाज का हर तबका तबाह है. जानलेवा अवैध क्रॉसिंग को बंद कर एनएचएआई ने प्रशंसनीय कार्य किया है.अब पुलिस का दायित्व है कि वाहनों के आने-जाने पर नियंत्रण रखे, ताकि सड़क जाम की समस्या उत्पन्न न हो.

झूमा मुखर्जी, मुखिया, गोविंदपुर

जाम की समस्या के समाधान में गोविंदपुर वासियो को भी अपनी भूमिका अदा करनी होगी. पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करना होगा. यहां के नागरिक दुकानदार और वाहन चालक सूझबूझ से काम लेंगे तो पुलिस की परेशानी घटेगी. सभी की सहभागिता से ही जाम की समस्या का समाधान होगा.

बुबाई दत्ता, पंचायत समिति सदस्य, गोविंदपुर

जीटी रोड पर वाहनों का लोड बहुत अधिक है. गोविंदपुर बाजार क्षेत्र में जीटी रोड को सिक्सलेन में बदला नहीं जा सका. इस कारण सिक्स लेन से आने के बाद गोविंदपुर बाजार के फोरलेन में वाहनों का दबाव बढ़ जा रहा है. ट्रैफिक डीएसपी की स्थायी तैनाती से ही जाम की समस्या का समाधान होगा.

मथन चंद्र दसौंधी, नागरिक समिति, गोविंदपुर

गोविंदपुर में जीटी रोड जानलेवा हो गयी है. अपने कई परिचितों की मौत जीटी रोड के हादसों में हुई है. ठाकुरबारी का क्रॉसिंग जानलेवा साबित हो रहा था. सीओ ने इसे बंद कराकर अच्छा काम किया है. धनबाद के एसएसपी को यहां स्थायी रूप से ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करनी चाहिए.

जितेश जायसवाल, व्यवसायी, गोविंदपुर

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें