फ़ोटो 2- शैक्षणिक भ्रमण पर छात्रों का दल.
मैक्लुस्कीगंज.
शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल डोभी, गया से छात्रों का एक दल शैक्षणिक भ्रमण पर मैक्लुस्कीगंज पहुंचा. भ्रमण पर आये 30 छात्रों का दल सहित शिक्षकों का स्वागत जोभिया स्थित फूड प्वाइंट पर महादेव राणा ने किया. दल का नेतृत्व कर रहे स्कूल के प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश ने बताया कि विद्यार्थियों को एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन की दृष्टि से ख्याति प्राप्त मैक्लुस्कीगंज लाया गया है. इस दौरान छात्रों का दल जोभिया स्थित जागृति विहार, डेगाडेगी नदी, कुवांर पतरा, ऐतिहासिक बंगलो आदि जगह का भ्रमण किया. सभी मैक्लुस्कीगंज के इतिहास से रू-ब-रू हुए. इस अवसर पर राकेश कुमार, बादल कुमार सहित शिक्षक शामिल थे.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है