Fact Check By PTI, Published By प्रभात खबर (prabhatkhabar.com)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें बड़ी संख्या में लोग हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. वीडियो में भीड़ को ‘ईवीएम हटाओ, देश बचाओ’ का नारा लगाते सुना जा सकता है. वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर शेयर किया जा रहा है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र के गांवों में गुस्साये लोगों की भीड़ ईवीएम से मतदान बंद करने की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आई है.
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ. जांच में पता चला कि वायरल वीडियो जनवरी-फरवरी 2024 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन का है. उस समय विभिन्न संगठनों ने ईवीएम से वोटिंग बंद करके बैलट पेपर से वोटिंग कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था. उसी वीडियो को यूजर्स महाराष्ट्र का बताकर गलत तरीके से अब शेयर कर रहे हैं.
दावा
फेसबुक यूजर ‘शम्स आलम गुड्डू’ ने 27 नवंबर को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह भीड़ देखकर लगता है कि जनता महाराष्ट्र में चोरी से बनी नई सरकार बनने ही नहीं देगी. ईवीएम के खिलाफ यह भीड़ बहुत भारी है.’ इस पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
![Fact Check: दिल्ली में ईवीएम हटाने की मांग पर हुए प्रदर्शन के पुराने Video को महाराष्ट्र का बताकर फैला रहे भ्रम 1 Fact Check By Pti Published By Prabhat Khabar](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Fact-Check-By-PTI-Published-By-Prabhat-Khabar-1024x683.jpg)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ‘आशुतोष यादव’ नामक यूजर लिखते हैं, ‘EVM हटाने की चिंगारी अब आंदोलन का रूप ले चुका है. महाराष्ट्र के कई गांवों में चुनाव आयोग के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं, देश में #EVM को लेकर गहरा संदेह है.’ पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
![Fact Check: दिल्ली में ईवीएम हटाने की मांग पर हुए प्रदर्शन के पुराने Video को महाराष्ट्र का बताकर फैला रहे भ्रम 2 Ashutosh Yadav Screen Shot](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/ashutosh-yadav-screen-shot.png)
पड़ताल
दावे की पुष्टि के लिए फैक्ट चेक डेस्क ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को ‘रिवर्स सर्च’ किया. इस दौरान हमें कई पुराने सोशल मीडिया पोस्ट मिले, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो जनवरी-फरवरी 2024 में ईवीएम से वोटिंग खत्म करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए विरोध प्रदर्शन का है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जेएस चौधरी नामक यूजर ने 1 फरवरी 2024 को वायरल वीडियो से बिल्कुल मिलता-जुलता एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कोई मनुवादी मीडिया चैनल और अखबार इसको नहीं दिखायेगा. ईवीएम हटाने के लिए दिल्ली में उमड़ा जनसैलाब. चुनाव आयोग को और क्या चाहिए.’ पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
![Fact Check: दिल्ली में ईवीएम हटाने की मांग पर हुए प्रदर्शन के पुराने Video को महाराष्ट्र का बताकर फैला रहे भ्रम 3 Js Choudhary Bytu Screen Shot](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Js-choudhary-Bytu-Screen-Shot.png)
इस वीडियो को दिल्ली में ईवीएम हटाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन का बताते हुए एक फेसबुक यूजर ने 2 फरवरी 2024 को लिखा, ‘EVM के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर उमड़ा जनसैलाब’. पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.
![Fact Check: दिल्ली में ईवीएम हटाने की मांग पर हुए प्रदर्शन के पुराने Video को महाराष्ट्र का बताकर फैला रहे भ्रम 4 Evm Protest](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/EVM-Protest.png)
जांच के दौरान हमें दिल्ली के जंतर-मंतर पर ईवीएम हटाने की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन से जुड़ा एक और वीडियो मिला, जिनमें लगाए जा रहे नारे वायरल वीडियो से मेल खाते हैं.
अनिल कुमार-एएसपी नाम के ‘एक्स’ यूजर ने इस वीडियो को 1 फरवरी 2024 को सुबह 7:37 बजे शेयर किया और लिखा, ‘नई दिल्ली से LIVE : जंतर मंतर पर सड़कों पर उतरा जनसैलाब, भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन, #EVM को हटाने के लिए किया जा रहा प्रदर्शन #DELHI’ पूरा वीडियो यहां क्लिक (आर्काइव) कर देखें.
![Fact Check: दिल्ली में ईवीएम हटाने की मांग पर हुए प्रदर्शन के पुराने Video को महाराष्ट्र का बताकर फैला रहे भ्रम 5 Anil Kumar Asp](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Anil-Kumar-ASP.png)
प्राप्त जानकारी के आधार पर, संबंधित की-वर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें ‘अमर उजाला’ की वेबसाइट पर 31 जनवरी 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी समेत 22 संगठनों ने 31 जनवरी 2024 (बुधवार) को जंतर-मंतर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले वोटिंग बंद करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार और अन्य राज्यों से हाथों में ईवीएम हटाओ के बैनर लेकर जुटे थे. पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये किया जा रहा दावा फर्जी है. वायरल वीडियो जनवरी-फरवरी 2024 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन का है. उस समय विभिन्न संगठनों ने ईवीएम हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. यूजर्स पुराने वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर गलत दावे के साथ अब शेयर कर रहे हैं.
Also Read
5 रुपये के नोट के बदले 100000 रुपये… इस ऑफर का Fact Check होश उड़ा देगा
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में कल्पना सोरेन का स्टनिंग लुक
दावा
‘EVM हटाने की चिंगारी अब आंदोलन का रूप ले चुका है. महाराष्ट्र के कई गांवों में चुनाव आयोग के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं, देश में #EVM को लेकर गहरा संदेह है.’
तथ्य
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये किया जा रहा दावा फर्जी साबित हुआ.
निष्कर्ष
वायरल वीडियो जनवरी-फरवरी 2024 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन का है. उस समय विभिन्न संगठनों ने ईवीएम हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. यूजर्स पुराने वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर गलत दावे से शेयर कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर : इस खबर को पीटीआई की ओर से पब्लिश किया था और उसे प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत प्रकाशित किया है.