Kal Ho Naa Ho Re-Release Box Office: शाहरुख खान के फैंस के लिए ये साल किसी ट्रीट से कम नहीं है. उनकी तीन आइकॉनिक फिल्में एक बार फिर थिएटर में धमाल मचा रही हैं. इनमें से ‘कल हो ना हो’ ने शानदार परफॉर्मेंस के साथ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाम हासिल किया है.
13 दिनों में कैसा रहा कल हो ना हो का सफर?
फिल्म ने री-रिलीज के 13 दिनों में 3.95 करोड़ की नेट कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे बुधवार को फिल्म ने 25 लाख का कलेक्शन किया, जो पिछले दिनों की तरह ही स्टेबल रहा.
![Kal Ho Naa Ho Re-Release Box Office: शाहरुख और प्रीति की फिल्म इतिहास लिखने को तैयार, जानें अब तक की कमाई 1 Kal_Ho_Naa_Ho](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Kal_Ho_Naa_Ho.jpg)
2003 के बॉक्स ऑफिस
2003 में ऋतिक रोशन की ‘कोई मिल गया’ 47.25 करोड़ की लाइफटाइम कमाई के साथ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. वहीं, ‘कल हो ना हो’ 38.60 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर थी.
री-रिलीज के साथ बदल सकता है इतिहास
री-रिलीज के बाद अब ‘कल हो ना हो’ की कुल नेट कमाई भारत में 42.55 करोड़ हो गई है (ओरिजिनल + री-रिलीज). इसका मतलब है कि ये फिल्म अब सिर्फ 4.7 करोड़ दूर है ‘कोई मिल गया’ को पीछे छोड़ने से.
कल हो ना हो का OG बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
28 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 2003 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 38.60 करोड़ नेट कमाई की थी. ग्लोबल लेवल पर शाहरुख और प्रीति की इस फिल्म ने 86.10 करोड़ ग्रॉस का शानदार कलेक्शन किया था.
इतिहास लिखने को तैयार
री-रिलीज के साथ, फिल्म ने भारत में अब तक 4.66 करोड़ ग्रॉस कमाए हैं. ओरिजिनल वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मिलाकर, कुल कमाई अब 90.76 करोड़ ग्रॉस तक पहुंच गई है. 2003 की फिल्म के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है.
Also read: Box Office Report: कंगुवा हिट हुई या फ्लॉप, द साबरमती रिपोर्ट ने दूसरे हफ्ते की सिर्फ इतनी कमाई