20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 08:23 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IND vs AUS: भारतीय टीम में कप्तान रोहित की वापसी, तो दूसरे टेस्ट से किसकी होगी रवानगी?

Advertisement

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच टीम इंडिया जीत चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी बार पिता बनने के कारण पहले टेस्ट में शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले ही वे पर्थ में टीम के साथ जुड़ गए थे. रोहित अगर दूसरे टेस्ट में शामिल होते हैं तो टीम से किसकी होगी विदाई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IND vs AUS:  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई. टीम इंडिया ने खेल के हर पक्ष में अपनी धाक जमाई. पहली पारी में गेंदबाजी से तो दूसरी पारी में बल्लेबाजों के बल्ले ने आग उगली. पर्थ टेस्ट से पहले 15 नवंबर को रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के पिता बने. परिवार को समय देने के कारण वे पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ वापस जुड़ चुके हैं. ऐसे में टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं. 

पर्थ टेस्ट से पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए थे. उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला था. भारतीय टीम में कप्तान रोहित भी नहीं थे, ऐसे में मध्यक्रम में ध्रुव जुरेल टीम का हिस्सा बने. चूंकि पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम तेज गेंदबाजों को रास आता है तो कप्तान बुमराह ने दोनों अनुभवी स्पिनर्स को आराम दिया था. रवींद्र जडेजा की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को उतारा गया तो अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला था. इस मैच में हर्षित राणा को भी पदार्पण करने का अवसर मिला.

ध्रुव जुरेल या पडिक्कल, किसी एक का कट सकता है पत्ता

शुभमन गिल की अंगुली की चोट पर अब तक कोई शुभ सूचना नहीं आई है, लिहाजा उनके दूसरे टेस्ट में शामिल होने पर संशय ही है. लेकिन कप्तान रोहित जरूर टीम में शामिल होंगे. ऐसे में एडिलेड की बैटिंग पिच पर किसी बल्लेबाज पर ही गाज गिरेगी. ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली है, विराट कोहली ने भी लंबे समय बाद शतक लगाकर वापसी की है. ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा रहा है. लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने पहले टेस्ट में 0 और 25 का स्कोर किया तो ध्रुव जुरेल ने 11 और 1 रन बनाए. दोनों का अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर भी तुलनात्मक रूप से नया है. पडिक्कल ने जहां 2 मैचों में 90 रन बनाए हैं तो जुरेल ने 4 मैचों में 202 रन बनाए हैं.

New Project 31
Dhruv jurel & devdutt padikkal.

हालांकि दोनों ही नवोदित बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी की थी. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले मैच में देवदत्त ने 36 और 88 रन बनाए तो ध्रुव ने दूसरे मैच में 80 और 68 रन स्कोर किए थे. हालांकि प्रथम श्रेणी के मैचों में देवदत्त का पलड़ा भारी है, उनके पास अधिक मैच खेलने का अनुभव है.  कप्तान रोहित बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम पर उतरते हैं और देवदत्त पडिक्कल भी दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. ऐसे में पडिक्कल ही कप्तान के लिए जगह खाली कर सकते हैं. एडिलेड की पिच बल्लेबाजों को रास आती है और इस पर तीसरे दिन के बाद से गेंद घूमना शुरू करती है. इस लिहाज से किसी तेज गेंदबाज को रिप्लेस करने पर भी विचार किया जा सकता है लेकिन वह किसी स्पिनर से ही किया जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया में रोहित का रिकॉर्ड

कप्तान रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 12 मैच खेले हैं. इसकी 22 पारियों में रोहित ने 1 शतक और 3 अर्द्धशतक के साथ 708 रन बनाए हैं. हालांकि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट खेले हैं और उनमें 29 के औसत से 408 रन बना पाए हैं. ऐसे में रोहित भी अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगे, क्योंकि रोहित पिछले 5 मैचों की 10 पारियों में भी केवल 133 रन बना पाए हैं. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा और दिन रात का यह टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. 

IND vs PAK: दुबई में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी आएंगे नजर 

ENG vs NZ: खिलाड़ी लंच पर, दर्शक मैदान पर, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच में पिच को करना पड़ा ‘गार्ड’, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें