BPSC 69th Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को 69वीं प्रतियोगी परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. सीवान जिले के मदेशिलापुर पश्चिम टोला गांव के राजन भारती ने इस परीक्षा में 8वां स्थान हासिल किया है. उन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है. राजन का यहां तक का सफर संघर्षों से भरा रहा है. उनकी मां रीता देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं और पिता सरपंच हैं.
गांव में रहकर की 12वीं तक की पढ़ाई
राजन ने 12वीं तक की पढ़ाई गांव में रहकर की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे पटना आ गए. यहां वे बोरिंग रोड में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. साथ ही उन्होंने साल 2019 में भूगोल में ग्रेजुएशन किया. वे पटना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते थे.
राजगीर में दारोगा की ट्रेनिंग कर रहे राजन
राजन ने बताया कि उन्होंने काफी संघर्ष के साथ पढ़ाई की है. उन्हें उम्मीद थी कि उनकी मेहनत एक दिन जरूर रंग लाएगी और उन्हें सफलता मिलेगी. राजन अभी राजगीर में दारोगा बनने की ट्रेनिंग में हैं. उन्होंने हाल ही में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की थी, लेकिन अब उन्हें BPSC में भी सफलता मिल गई है.
![Bpsc 69Th Result: आंगनबाड़ी सेविका के बेटे को मिली 8वीं रैंक, दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता 1 Bpsc Topper Rajan Bharti](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-26-at-9.44.42-PM-edited.jpeg)
सुबह 5 बजे उठकर करते हैं पढ़ाई
राजन ने इससे पहले 68वीं बीपीएससी परीक्षा दी थी, जिसमें वह महज कुछ अंकों से परीक्षा से चूक गए थे. राजन कहते हैं कि सुबह पढ़ाई करना बहुत जरूरी है. इसलिए वह सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई करते थे. इसके साथ ही वह डेली रूटीन का भी पालन करते थे.
![Bpsc 69Th Result: आंगनबाड़ी सेविका के बेटे को मिली 8वीं रैंक, दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता 2 Bpsc Topper List](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/bpsc-69-topper-1024x576.jpeg)
Also Read : BPSC 69th Result: गांव में कोचिंग चलाने वाले पिता के बेटे ने किया कमाल, BPSC में हासिल की पहली रैंक
Also Read: Jamui News: शादी समारोह में युवक ने पिस्टल के साथ किया डांस, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में पुलिस