24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:25 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पैक्स चुनाव : प्रथम चरण का मतदान आज

Advertisement

पैक्स चुनाव के लिये प्रथम चरण में जिले के चार प्रखंडों बिहारशरीफ, अस्थावां, रहुई एवं सरमेरा में मंगलवार को मतदान कराया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नालंदा. पैक्स चुनाव के लिये प्रथम चरण में जिले के चार प्रखंडों बिहारशरीफ, अस्थावां, रहुई एवं सरमेरा में मंगलवार को मतदान कराया जायेगा. इसके लिये बिहारशरीफ प्रखंड से सोमवार को मतदान कर्मियों को बैलेट पेपर एवं वोटर लिस्ट समेत अन्य चुनाव सामग्री देकर आबंटित बूथों के लिये रवाना कर दिया गया है. पैक्स चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी बूथों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. बूथों पर बेसिक सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है ताकि मतदान कर्मियों से लेकर मतदाताओं को कोई दिक्कत न हो. सुबह 7 से संध्या 4.30 बजे तक चलेगा मतदान : मतदान सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा जो संध्या 4.30 बजे तक चलेगा. बूथों पर पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. विशेषकर संवेदनशील बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी और ऐसे बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था करायी गयी है. प्रभारी जिलाधिकारी सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, एसपी भारत सोनी के अलावे सदर एसडीओ वैभव नीतीन काजले एवं सदर डीएसपी नुरूल हक द्वारा संबंधित प्रखंडों के बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी एवं सीओ के साथ बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है. सभी मतदान केंद्रों पर धारा 163 लागू : सदर एसडीओ वैभव नीतीन काजले ने बताया कि इस चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. इसके अलावे निर्वाचन क्षेत्र से लेकर मतगणना केन्द्रों पर भी धारा 163 लागू कर दिया गया है. इसके तहत बिना पूर्व अनुमति के निर्वाचन क्षेत्र में किसी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना आदि आयोजित करने पर पाबंदी लगा दी गयी है. प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को डराने, धमकाने अथवा सांप्रदायिक विद्वेश फैलाने आदि पर निरंतर नजर रखी जा रही है. किस चरण में कब व कहां है मतदान : चरण ————— मतदान तिथि ———- प्रखंडों के नाम प्रथम चरण ———–26 नवंबर ————– बिहारशरीफ, रहुई, अस्थावां ,सरमेरा दि्तीय चरण ———–27 नवंबर ————- नूरसराय, बिंद, हरनौत तृतीय चरण ———- 29 नवंबर ———— राजगीर, सिलाव, बेन ,कतरीसराय ,गिरियक चतुर्थ चरण————01 दिसंबर ———— थरथरी, परवलपुर, नगरनौसा, इस्लामपुर पंचम चरण ———–03 दिसंबर ———— हिलसा ,एकंगरसराय ,करायपरशुराय, चंडी पैक्सों, मतदान केंद्रों व भवनों की संख्या : निर्वाचनाधीन पैक्सों की कुल संख्या : 201 मतदान केंद्रों की संख्या : 537 भवनों की संख्या : 238, पीसीएस की संख्या : 190 सेक्टर की संख्या : 87 सरमेरा : प्रभारी डीएम सह नगर आयुक्त एवं एसपी ने किया निरीक्षण फोटो : सरमेरा में बीडीओ से जानकारी लेते अधिकारी सरमेरा (नालंदा). चाक चौबंद व्यवस्था के बीच आज मंगलवार को प्रखंड के तीन पैक्सों में चुनाव की जाएगी. जिसमें ईसुआ, चेरों एवं धनुकी पैक्स शामिल है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि इन तीनों पैक्सों के अलावा मीरनगर एवं केनार पैक्स में अध्यक्ष सहित सभी पदों के अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं. मतदान की प्रक्रिया को लेकर धनुकी पैक्स गोदाम भवन में तीन बूथों पर 1516 मतदाता, चेरो पैक्स गोदाम भवन में दो बूथों पर 1247 मतदाता तथा ईसुआ पैक्स गोदाम भवन में दो बूथों पर 1052 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि पैक्स निर्वाचन में पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सक्षम है. अलग-अलग बुथों पर मतदाताओं की सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके लिए अलग-अलग सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इधर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार ने कहा कि शांति भंग करने वाले तथा किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले शातिर बदमाशों को किसी भी कीमत पर वख्शा नहीं जाएगा. सोमवार को चुनाव व्यवस्था का निरीक्षण करने प्रभारी डीएम सह नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा एवं एसपी भारत सोनी ने दलबल के साथ प्रखंड परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने संयुक्त रूप से स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हॉल का गहन निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने बीडीओ रौशन भूषण से गहन जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए. फोटो कैप्शन : रहुई मतदान केंद्र पर मत बॉक्स को ले जाते कर्मी रहुई(नालंदा): रहुई प्रखंड के 11 पंचायतों में पैक्स चुनाव मंगलवार से प्रारंभ होना है. जिसको लेकर मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने के लिए मत बॉक्स को पहुंचाया गया है. चुनाव को लेकर रहुई प्रखंड में कुल 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पैठना में 1,इमामगंज में 3, मई फरीदा में 3,अंबा में 4, रहुई में 3, उत्तरनावां में 2,सोनसा में 2, सोसंदी में 2, दोसूत में 2, सुपासंग में 2 और हवनपुरा में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बीडीओ धर्मराज कुमार ने बताया कि 26 मतदान केंद्रों पर कुल 104 कर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा और 4:30 बजे तक समाप्त होगा. चुनाव को शांति और भयमुक्त माहौल में चुनाव करने को लेकर 5 सेक्टर बनाए गए हैं. बीडीओ ने कहा कि शांति माहौल में मतदान करने के लिए प्रर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. अस्थावां प्रखंड क्षेत्र मे पैक्स चुनाव आज फोटो : मतदान कर्मी माथे पर लेकर जाते मतपेटी अस्थावां प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों मे पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन ने की पूरी तैयारी को लेकर 14 पंचायतों में 36 बुथ बनाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीयो सीमा कुमारी ने बताया कि प्रखंड के 14 पंचायतों मे पैक्स का चुनाव को लेकर प्रशासन ने कर ली तैयारी. जिनको लेकर उनहोने बताया कि पंचायतों मे 36 वुथ बनाए गए हैं ,अस्थावां नगर पंचायत, महमदपुर, जाना, कैला, अंदी, ओंदा, नेरुत, डुमरावां, कोनंनद, ओईयाव,मुरगीयाचक नोआवां कटहरी, मालती पैक्स चुनाव होगा, शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रशासन तैयारी मे जुट गए हैं, उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक कडी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कार्मिक कोषांग, सामाग्री कोषांग एवं मतपेटी, मतपत्र छपाई एवं मतपत्र विखंडन,वाहन प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता,विधि व्यवस्था सहि 11कोषांग का गठन किया गया. उन्होंने बताया कि ए आर ओ 6, सेक्टर 6,तथा पीसीसीपी 18 बनाया गया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुथ पर चुनाव कर्मी तैनात रहेंगे. मुरगीयाचक मे चार वुथ बनाए गए हैं. इस मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता राज श्री ऐश्वर्या सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौधरी, कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास मौजूद थे. चिकसौरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मुन्ना कुमार हुए निर्विरोध निर्वाचित आज नाम वापसी का अंतिम मौका, आज चुनाव चिन्ह होगा अवटन हिलसा:- पांचवें चरण के होने वाले चुनाव को लेकर हिलसा प्रखंड कार्यालय में 13 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष एवं विभिन्न कोटे से सदस्य के लिए नामांकन हुआ है. प्रखंड विकास पदाधिकारी से निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दिया के सोमवार एवं मंगलवार को प्रत्याशियों का नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है जिसमें सोमवार को कई प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है. चिकसौरा पंचायत से वर्तमान प्रत्याशी मुन्ना कुमार एवं श्रवण कुमार ने नामांकन का प्रर्चा दाखिल किया था। सोमवार को श्रवण कुमार अपना नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। इस अनुसार वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मुन्ना कुमार निर्विरोध चयनित हो गए। मंगलवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम तिथि है एवं मंगलवार की संध्या में चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक एक और पंचायत का दो अध्यक्ष के प्रत्याशी ने नामांकन कराया है। जिसमें एक नाम वापस लेने की संभावना बताई जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार ने हिलसा प्रखंड के 15 पंचायत में से 13 पंचायत चुनाव हो रहा है जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करने को लेकर अनुमंडल प्रशासन मुस्तैद है.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें