Samantha Ruth Prabhu: समांथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ रिलीज हो गई है. इस वेब सीरीज में वरुण धवन और समांथा, दोनों ने जमकर एक्शन सींस किए. सिटाडेल हनी बनी के बाद अब वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ में व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ, जिसमें वरुण साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ थिरकते नजर आए हैं. अब इस गाने को समांथा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘अच्छा हुआ मैं वरुण के साथ डांस नहीं किया’. अब ऐसा उन्होंने क्यों कहा आइए बताते हैं.
समांथा रुथ प्रभु की इंस्टाग्राम स्टोरी-
![Samantha Ruth Prabhu: अच्छा हुआ मैंने वरुण के साथ डांस नहीं किया…, सामंथा ने बेबी जॉन एक्टर के लिए ऐसा क्यों कहा 1 Untitled Design 2024 11 25T214619.473](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-design-2024-11-25T214619.473-1024x683.jpg)
समांथा ने की वरुण धवन के डांस की तारीफ
समांथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के गाने को शेयर करते हुए दोनों की बहुत तारीफ की. साथ ही इस पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन लिखा कि “भगवान का शुक्र है कि मैंने वरुण के साथ डांस नहीं किया. मैं इस गाने से काफी इंप्रेस हूं.”
श्रीलीला के तारीफों के पुल बांधे
वरुण धवन के नए गाने की तारीफ करने के बाद सामंथा ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के नए आइटम नंबर ‘किसिक’ में नजर आई एक्ट्रेस श्रीलीला के डांस की भी जमकर तारीफ की. मालूम हो कि इस फिल्म के पहले भाग में सामंथा ने ‘ऊ अंटावा’ गाने पर डांस किया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
ट्रोल करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
समांथा जितनी अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, उतनी ही अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपने वजन का मजाक उड़ाने वाले ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा था कि ‘जियो और जीने दो… में यकीन करना चाहिए.’