Winter Cleaning Tips: जैसे-जैसे नवंबर खत्म होने वाला है, सर्दी का असर और भी ज्यादा होता जा रहा है. दिसंबर और जनवरी में गिरता तापमान ठंड को और भी बढ़ा देगा. इस बीच घर का काम करना काफी मुश्किल हो जाता है. सबसे ज्यादा बर्तन धोना जान जोखिम में डालने वाला काम है. दरअसल, सर्दियों में ठंडे पानी को छूना एक चुनौती भरा काम है, क्योंकि इस दौरान हाथ काफी देर तक पानी में रहते हैं.
सर्दी के दिनों में लगातार पानी में हाथ रखने से कुछ लोगों को सर्दी-खांसी जैसी समस्या हो जाती है, यहां तक कि उंगलियों में सूजन और खुजली जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि, इससे बचने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं. जो सर्दियों में बर्तन धोने के काम को आसान बनाएंगे और सर्दी से भी राहत दिलाएंगे.
![Winter Cleaning Tips: सर्दियों में बर्तन धोने का नहीं करता मन, अपनाएं ये शानदार टिप्स 1 Istockphoto 1438407787 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/istockphoto-1438407787-612x612-1.jpg)
दस्ताने का इस्तेमाल
सर्दियों में ठंडे पानी को छूने का मन नहीं करता, लेकिन बिना पानी के बर्तन धोना संभव नहीं है. ऐसे में सबसे अच्छा और आसान तरीका है कि आप रबर के दस्ताने खरीदें. अच्छी क्वालिटी के दस्ताने पहनने के बाद आपको ठंडे पानी से भी बर्तन धोने में कोई परेशानी नहीं होगी. अगर आप स्क्रबर वाले दस्ताने खरीदते हैं, तो ठंडे पानी के इस्तेमाल से भी बर्तन जल्दी साफ हो जाएंगे.
also read: Marriage Tips: सगाई के बाद ऐसे करें पार्टनर से व्यवहार, रिश्तों में नहीं आएगी…
बर्तनों को एक जगह जमा होने से बचाएं
सर्दियों में बर्तन साफ करने की परेशानी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि बर्तनों को एक जगह जमा ही न करें. आप बर्तनों का दोबारा इस्तेमाल भी कर सकते हैं, खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए बर्तनों का इस्तेमाल खाना परोसने के लिए करें. इससे आप बार-बार बर्तन धोने से बच जाएंगे.
![Winter Cleaning Tips: सर्दियों में बर्तन धोने का नहीं करता मन, अपनाएं ये शानदार टिप्स 2 New Project 2024 11 25T153604.985](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/New-Project-2024-11-25T153604.985-1024x683.jpg)
चिकने बर्तनों को पानी में भिगोएं
ठंडे पानी से बचने के लिए आप चाहें तो थोड़ा पानी गर्म करके किसी बड़े टब में डाल सकते हैं. इसके बाद सभी गंदे और चिकने बर्तनों को पानी में डुबो दें. अगर वे बहुत गंदे हैं, तो बेकिंग सोडा और नमक में नींबू मिलाकर साफ करें. इससे आपका काम जल्दी हो जाएगा. आपको अपने हाथों को लंबे समय तक ठंडे पानी में नहीं भिगोना पड़ेगा.
also read: G Letter Names: इन नाम वालों का सीधा भगवान से होता है कनेक्शन, देखें…
जले हुए बर्तनों को ऐसे साफ करें
सर्दियों में बार-बार खाना गर्म करने की वजह से बर्तनों के जलने की समस्या बहुत ज्यादा होती है. इन बर्तनों को साफ करने में भी समय लगता है. ऐसे में जले हुए बर्तनों को जल्दी साफ करने के लिए स्क्रबर पर थोड़ा नमक और डिशवॉश लिक्विड डालकर रगड़ें। हालांकि जले हुए बर्तनों को चमकाने का एक और तरीका भी है, आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.