26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:06 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharMotihariहत्या में शामिल इनामी बदमाश आयुष गिरफ्तार

हत्या में शामिल इनामी बदमाश आयुष गिरफ्तार

- Advertisment -

मोतिहारी. डुमरियाघाट में 18 नवंबर की रात छपरा जा रहे बाइक सवार फाइनेंस कर्मी अनीश की गोली मार हत्या में शामिल इनामी बदमाश आयुष सिंह पकड़ा गया. वह पिपराकोठी के कुड़िया गांव का रहने वाला है. इनाम घोषित होन के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे दबोच लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह उपलब्धि आमजनों द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस को मिली है. इससे साफ साबित होता है कि अपराध के खिलाफ आमजन गोलबंद हो रहे हैं. पुलिस के प्रति आमजनों का विश्वास बढ़ा है. युवा वर्ग भी अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. इनाम की राशि सूचना देने वाले को दी जायेगी. उन्होंने बताया कि अनीश पेशेवर अपराधी है. उसके विरुद्ध डुमरियाघाट में फाइनेंस कर्मी की हत्या की प्राथमिकी तो दर्ज है ही, इसके अलावा कल्याणपुर लूट व आर्म्स एक्ट के तीन तथा पिपराकोठी में छिनतई का एक मामला पहले से दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि 18 नवम्बर की रात सारण जिले के लोहरी बेटे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे फाइनेंस कर्मी अनीश की अपराधियों ने बाइक लूटने के दौरान गोली मार हत्या कर दी थी.पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर एक अपराधी सग्रामपुर मठिया के समीर सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.वहीं चिह्नित दो अपराधियों की तस्वीर जारी करते हुए गुरुवार को इनाम घोषित किया गया था. छापेमारी में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, पिपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, दारोगा राजवीर कुमार, आदित्य कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

मोतिहारी. डुमरियाघाट में 18 नवंबर की रात छपरा जा रहे बाइक सवार फाइनेंस कर्मी अनीश की गोली मार हत्या में शामिल इनामी बदमाश आयुष सिंह पकड़ा गया. वह पिपराकोठी के कुड़िया गांव का रहने वाला है. इनाम घोषित होन के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे दबोच लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह उपलब्धि आमजनों द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस को मिली है. इससे साफ साबित होता है कि अपराध के खिलाफ आमजन गोलबंद हो रहे हैं. पुलिस के प्रति आमजनों का विश्वास बढ़ा है. युवा वर्ग भी अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. इनाम की राशि सूचना देने वाले को दी जायेगी. उन्होंने बताया कि अनीश पेशेवर अपराधी है. उसके विरुद्ध डुमरियाघाट में फाइनेंस कर्मी की हत्या की प्राथमिकी तो दर्ज है ही, इसके अलावा कल्याणपुर लूट व आर्म्स एक्ट के तीन तथा पिपराकोठी में छिनतई का एक मामला पहले से दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि 18 नवम्बर की रात सारण जिले के लोहरी बेटे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे फाइनेंस कर्मी अनीश की अपराधियों ने बाइक लूटने के दौरान गोली मार हत्या कर दी थी.पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर एक अपराधी सग्रामपुर मठिया के समीर सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.वहीं चिह्नित दो अपराधियों की तस्वीर जारी करते हुए गुरुवार को इनाम घोषित किया गया था. छापेमारी में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, पिपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, दारोगा राजवीर कुमार, आदित्य कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें