बिहार के पटना, गया और दरभंगा के बाद अब पूर्णिया में एयरपोर्ट जल्द ही शुरू हो जाएगा. इस बात की जानकारी राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने एक्स हैंडल से जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है. साथ ही इसके अंतरिम टर्मिनल का डिजाइन तैयार हो गया है. यह अंतरिम टर्मिनल टेंडर आवंटित होने के बाद चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. पूर्णिया एयरपोर्ट पर चारदीवारी के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार के बीच मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हो गये हैं.
पूर्णिया एयरपोर्ट कामयाबी की उड़ान भरेगा: संजय झा
उन्होंने कहा कि पिछले माह नयी दिल्ली में परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक के दौरान भी अधिकारियों से पूर्णिया एयरपोर्ट की प्रगति के संबंध में चर्चा की थी. संजय कुमार झा ने विश्वास जताते हुए कहा है कि जिस तरह दरभंगा एयरपोर्ट सफलता के निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, निकट भविष्य में पूर्णिया एयरपोर्ट भी कामयाबी की उड़ान भरना शुरू करेगा. पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत आसपास के कई जिलों के लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी.
![पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण के लिए टेंडर जारी, चार महीने में बन कर होगा तैयार 1 3 6](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/3-6-1024x683.jpg)
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार
संजय कुमार झा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने छोटे शहरों में रहने वाले आम लोगों के हवाई सफर के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से ‘उड़ान’ जैसी क्रांतिकारी योजना शुरू की. इसके तहत बिहार को दो एयरपोर्ट दिये. साथ ही संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उड़ान स्कीम का एक एयरपोर्ट पूर्णिया में स्थापित करने का फैसला किया और लगातार इसकी मॉनिटरिंग करते रहे.
सीएम ने पूर्णिया जाकर की थी समीक्षा
मुख्यमंत्री ने 24 अगस्त को भी पूर्णिया जाकर एयरपोर्ट से संबंधित कार्यों की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डे से सिविल एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने में पेश आ रही समस्याओं का निराकरण करते हुए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट तक यात्रियों के सुचारू आवागमन के लिए सड़क संपर्कता सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा था.
नागरिक उड्डयन मंत्री का जताया आभार
संजय कुमार झा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू का आभार जताते हुए कहा है कि उनसे 21 सितंबर, 2024 को मुलाकात कर पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरू करवाने का अनुरोध किया था. उन्हें बताया था कि पूर्णिया में रनवे का निर्माण तथा कई अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बिहार सरकार ने चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू करा देगी.
इसे भी पढ़ें: Buxar: बिहार के लाल का कमाल, बनें सीमा सुरक्षा बल के DIG