Emergency: कंगना रनौत ने इमरजेंसी को बनाने में अपनी जान झोंक दी है. ये उनकी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है. उन्होंने फिल्म के लिए अपने ज्यादातर एसेट्स तक गिरवी रख दिए. रिलीज डेट की देरी से उनकी मेहनत और फाइनेंशियल स्ट्रगल पर बड़ा असर पड़ा, लेकिन अब जब रिलीज डेट पक्की हो चुकी है, तो ये उनके लिए राहत की बात है.
विवादों के बाद राहत की सांस
इमरजेंसी के ट्रेलर के बाद फिल्म को लेकर कई विवाद हुए. खासतौर पर पंजाब में कुछ समुदायों ने इसे ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने वाला बताया. शिरोमणि अकाली दल ने सेंसर बोर्ड से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की. इससे फिल्म की रिलीज डेट टल गई. लेकिन अब सभी अड़चनों के बाद फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है.
![Emergency: कंगना की आने वाली फिल्म कैसे बनी उनके लिए करो या मरो का खेल 1 Emergency](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/emergency-4.jpg)
फिल्म को हाइप के लिए मिला समय
रिलीज पोस्टपोन होने का एक फायदा ये हुआ कि फिल्म को प्रमोशन के लिए और वक्त मिल गया है. जनवरी 2025 की विंडो में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कंपटीशन भी नहीं है. पुष्पा 2 और बेबी जॉन को छोड़कर कंगना की फिल्म को एक बड़ा मौका मिल सकता है. अगर फिल्म का कंटेंट मजबूत हुआ, तो ये उनकी बॉक्स ऑफिस पर वापसी के लिए बड़ी जीत साबित हो सकती है.
फिल्म की रिलीज डेट: राहत या चुनौती?
इमरजेंसी की रिलीज डेट पहले 6 सितंबर 2024 थी. सेंसर बोर्ड की क्लीयरेंस में देरी के चलते इसे आगे बढ़ाया गया. अब नई रिलीज डेट ने कंगना और उनके फैन्स को राहत दी है.
कंगना के लिए क्या है दांव पर?
इमरजेंसी सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि कंगना का ड्रीम प्रोजेक्ट है. ये उनकी राजनीतिक करियर की शुरुआत के बाद पहली फिल्म होगी. फिल्म से जुड़े विवाद और इसे बनाने की मुश्किलें कंगना की लगन को दिखाती हैं.
Also read:OTT Adda: Netflix पर आज ही देखें ये 5 फिल्में, लास्ट तक थमी रहेगी सांसें
Also read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस