24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 06:28 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भूमि सर्वे को आसान बनाने के लिए जल्द ही नया कानून बनेगा : दिलीप जायसवाल

Advertisement

- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग बदनाम हुआ. अब तक मैंने 37 सीओ को सस्पेंड किया है. 82 सीओ पर कार्रवाई की

Audio Book

ऑडियो सुनें

गौतम वेदपाणि, भागलपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि भूमि सर्वे के लिए जल्द ही नया कानून बनेगा. भूमि सर्वे में बहुत सारा कंफ्यूजन आया है. इसलिए इस पर रोक लगा कर समय सीमा बढ़ायी गयी थी. बाढ़ व कागजात की कमी से लोगों को समस्याएं थी. अगले कैबिनेट में नया कानून लाने जा रहे हैं. इसके लिए प्रस्ताव लाया जायेगा कि लैंड सर्वे को और कितना आसान बना दिया जाये. राजस्व विभाग एक ऐसा विभाग है जो सीधे पब्लिक से जुड़ा है. लोगों के आवेदन के बाद जमीन पर दूसरे लोग क्लेम करते हैं. राजस्व विभाग का 70 प्रतिशत मामला ऐसा ही होता है. जहां भाई-भाई व समाज के बीच विवाद होता है. घर व परिवार के झगड़े को सलटाने का काम राजस्व विभाग करता है. भागलपुर पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह मेरा पहला भागलपुर प्रवास है. भागलपुर से मेरा बहुत ही पुराना नाता है. संगठन के दायित्व को लेकर कई बार भागलपुर आना हुआ है. भागलपुर के एक-एक कार्यकर्ता से मेरा दल के साथ दिल का भी रिश्ता है. उसी रिश्ता के कारण मैं कार्यकर्ताओं से मिलने आया हूं. वहीं उन्होंने जिले के राजस्व विभाग की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि भागलपुर राजनीतिक रूप से काफी सजग है. विभाग से डिस्कसन किया गया कि किस अंचल की क्या हालात हैं. जैसा की विभाग ने बताया कि भागलपुर के कुछ अंचल ऐसे हैं जहां राजस्व के काफी केस पेंडिंग हैं. राजस्व विभाग में पहले खेल होता था, ट्रांसफर-पोस्टिंग की दुकानदारी चलती थी : राजस्व मंत्री प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीओ, एलआरडीसी ऑफिस, एडीएम ऑफिस समयबद्ध केस का डिस्पोजल नहीं कर रहे. इस कारण जनता में आक्रोश रहता है और राजस्व विभाग को लेकर नकारात्मक सोच बनता है. पदाधिकारियों से स्पष्ट रूप से हिदायत दी गयी है कि एक से डेढ़ माह में सभी पेंडिंग को सच्चे न्यायपूर्ण तरीके से निपटारा करें. जल्दबाजी में रिजेक्ट न करें. जो अंचल केस को पेंडिंग रखेंगे, वहां के अधिकारी पर कार्रवाई होगी. राजस्व मंत्री बनने के बाद मेरी कलम किसी को बख्शती नहीं है. जिस दिन मैं मंत्री की कुर्सी पर बैठा तो कहा कि मंत्री का कुर्सी भ्रष्टाचारी नहीं होगा. क्योंकि मंत्री भ्रष्टाचारी होगा तो जनता को कभी भी पदाधिकारी न्याय नहीं दे सकता है. दु:ख के साथ कहना पड़ता है राजस्व विभाग में पहले खेल होता था, ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकानदारी चलती थी. इस कारण राजस्व विभाग बदनाम हुआ. अब तक मैंने 37 सीओ को सस्पेंड किया है. 82 सीओ पर कार्रवाई की है. किसी का वेतन वृद्धि तो किसी को अलग-अलग तरीके से सजा दी है. सीओ समेत 189 ऑफिसर का वेतन रोका गया : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सीओ और आरओ अपना सर्विस बुक अपने पास रखते थे. मैंने कहा कि हमारे पदाधिकारी सर्विस बुक अपने पास रखेंगे तो सजा मिलने पर इसमें अपनी मर्जी से कुछ नहीं लिखेंगे. मैंने आदेश दिया कि एक माह के अंदर सभी सीओ, आरओ व राजस्व विभाग के पदाधिकारी सेटलमेंट ऑफिसर, लैंड एक्वीजिशन ऑफिसर अपनी फाइल विभाग के पास जमा करें. राजस्व विभाग पदाधिकारियों के विभाग से सर्विस बुक को मेंटेन किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के 534 सीओ व 1100 विभिन्न अफसर में 189 ऑफिसर की समयबद्ध सर्विस फाइल जमा नहीं हो पायी है. बचे हुए सभी पदाधिकारी का नवंबर माह से वेतन बंद कर दिया. थोड़े दिन बाद और भी सजा मिलेगा. राजस्व विभाग पूरे बिहार में काली कोठरी बना हुआ था. पहले के नेता ने सच्चे दिल से प्रयास नहीं किया. यह बात 2005 के पहले से लेकर मेरे पहले वाले नेता के कार्यकाल की बात है. आज भी इसके बारे में नकारात्मक सोच है. उसे सकारात्मक करने का प्रयास अभी शुरू ही किया है. पटना में रहने वाले नेता गांव तक जाये : राजस्व मंत्री ने कहा कि मुझे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. प्रदेश अध्यक्ष के दरवाजे में कुंडी नहीं होना चाहिए. हमेशा दरवाजा खुला रहना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष राजशाही नहीं करेगा. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता के लिए दरवाजा 24 घंटे खुला रहेगा. जितने भी भाजपा कोटा से मंत्री व उपमुख्यमंत्री हैं, सबको मैंने कह दिया है कि आपलोग भी अपने स्वभाव व संस्कार में भाजपा के संस्कार को लाने का काम करें. कार्यकर्ता का स्वागत वैसे ही करें, जैसे स्वागत भगवान कृष्ण ने नंगे पैर गेट तक दौड़कर सुदामा का किया था. पटना में रहने वाले नेता गांव, बूथ व शक्तिकेंद्र तक जायें. हमें जनसंघ काल को फिर से लाना है. पार्टी के बुजुर्ग कार्यकर्ता को नये पदाधिकारी भूल जाते हैं. इन्होंने पार्टी को सींचा है, इन्हें सम्मान देने का निर्देश दिया गया है. बिहार में और भी अच्छा माहौल बनेगा. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की जानकारी लेंगे : भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को पूर्ण तरीके से शुरू करने को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा कि इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग से लेंगे. ब्लूप्रिंट बन चुका है कि स्वास्थ्य विभाग लाखों में नौकरी की वेकेंसी निकाल रहा है. इससे खाली पदों को भरा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें