15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:19 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Giridih News: विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी

Advertisement

Giridih News: लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर समाहरणालय प्रांगण में मतदान महोत्सव के तहत रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने किया. मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग और मीडिया कोषांग की पूरी टीम अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के तहत जिला अंतर्गत धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह तथा डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर 2024 को मतदान तिथि निर्धारित है. मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व 18 नवंबर की पांच बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार थम गया. कहा कि सोमवार की शाम पाच बजे के बाद निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस, रोड शो, रैली की अनुमति नहीं होगी. लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा. वैसे राजनीतिक व्यक्ति या कार्यकर्ता जो गिरिडीह जिला के निवासी नहीं हैं, प्रचार प्रसार के लिए आये हैं तथा गिरिडीह जिला अंतर्गत किसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है, उन्हें भी आज शाम पांच बजे के बाद जिला में रहने की अनुमति नहीं होगी. जिले के सभी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक प्रतिष्ठान 20 नवंबर को बंद रहेंगे. सोमवार शाम पांच बजे से 20 नवंबर की शाम पांच बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है. श्री लकड़ा ने कहा कि आदर्श आचार संहिता से संबंधित छह मामले सामने आये थे. प्राथमिकी दर्ज कर ग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. डीसी ने बताया कि गिरिडीह जिले में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल चार डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. धनवार विधानसभा के अनुमंडलीय कृषि फार्म, पचंबा, बगोदर विधानसभा के लिए विवाह भवन, जमुआ व 31 गांडेय विधानसभा के लिए गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह तथा डुमरी विधानसभा के लिए महेशलुंडी है. सभी डिस्पैच सेंटर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व से अवगत कराया गया है.

- Advertisement -

भयमुक्त होकर करें अपने मताधिकार का प्रयोग : एसपी

पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है ताकि किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े.

जिले के 2393 बूथों पर 20,58,716 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था

जिले के छह विधानसभा सीटों पर चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में कुल 2393 बूथ बनाये गये हैं जहां 20,58,716 मतदाताओं के मतदान के लिए व्यवस्था की गयी है. धनवार में 424, बगोदर में 454, जमुआ में 400, गांडेय में 375, गिरिडीह में 367 और डुमरी में 373 बूथ बनाये गये हैं. आबादी की बात करें तो धनवार विधानसभा क्षेत्र की आबादी 5,76,694 है. जबकि बगोदर की आबादी 5,86,359 है. वहीं जमुआ की आबादी 5,47,389, गांडेय की 5,06,232, गिरिडीह की 4,70,640 और डुमरी की आबादी 4,99,226 है.

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

विधानसभा – पुरुष वोटर – महिला वोटर – कुल वोटर

धनवार – 1,90,946 – 1,80,104 – 3,71,050

बगोदर – 1,97,482 – 1,89,800 – 3,87,282

जमुआ – 1,85,617 – 173,717 – 359,334

गांडेय – 1,64,926 – 1,54,982 – 3,19,908

गिरिडीह – 1,53,764 – 1,51,133 – 3,04,897

डुमरी – 1,61,210 – 1,55,035 – 3,16,245

कुल – 10,53,945 – 10,04,771 – 20,58,716————————-

मतदान महोत्सव के तहत रंगोली कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर समाहरणालय प्रांगण में मतदान महोत्सव के तहत रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वीप कोषांग द्वारा समाहरणालय प्रांगण में रंगोली से वोट करेगा गिरिडीह, वोट गिरिडीह वोट आदि लिखकर 20 नवंबर को लोगों से मतदान करने की अपील की और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी से अपील किया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिससे कम मतदान प्रतिशत क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें. उन्होंने बताया कि मतदान आपका अधिकार है और कर्तव्य भी. ध्यान रहे कि मतदान का दिन छुट्टी का दिन नहीं है. लोकतंत्र का महापर्व है. चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां आप सभी मतदाताओं के लिए पूर्ण कर ली गई है. इस बार हमने बूथ पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं. छाया, पानी, शौचालय की सुविधा हर बूथ पर रहेगी. साथ ही कतार से मुक्ति, दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए स्वयंसेवक सहायता हेतु उपस्थित रहेंगे. आप अपने परिवार के सभी मतदान देने वाले सदस्यों सहित मतदान बूथ पर पधारें ताकि आपको मतदान का सुखद एहसास मिल सके. साथ ही साथ आप वहां से सेल्फी अपलोड कर औरों को मतदान हेतु प्रेरित करें. लोकतंत्र के इस पर्व में आप अपना अमूल्य मत देना ना भूलें. शत प्रतिशत मतदान के लिए हम सभी की सहभागिता आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें