26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 07:55 pm
26.1 C
Ranchi
HomeBiharKishanganjमतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन को ले बीडीओ ने की बैठक, दिये...

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन को ले बीडीओ ने की बैठक, दिये कई निर्देश

- Advertisment -

पौआखाली. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-बीडीओ ठाकुरगंज अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं विभिन्न दलों के प्रखड, नगर पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में अहर्ता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर दिनांक 29 अक्तूबर 2024 को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दिनांक 28 नवंबर 2024 तक मतदान केन्द्रवार दावा आपत्ति प्राप्त करने की जानकारी दी गयी. बीडीओ अब्दाली ने बताया कि 23 नवंबर 2024 एवं 24 नवंबर 2024 को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन कर मतदाताओं को जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, मतदाता सूची में नाम, पता फोटो आदि में आवश्यक सुधार करने एवं विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के युवक-युवतियों से आवेदन प्राप्त कर बीएलओ के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने मतदान केंद्रवार निर्वाचकों के लिंगानुपात की जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड ठाकुरगंज के निर्वाचकों का औसत लिंगानुपात 960 करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सम्बंधित बीएलओ को सख्त हिदायत दी गयी है. प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड में औसत निर्वाचक लिंगानुपात 920 है जो बेहद चिंतनीय विषय है. 920 से कम निर्वाचक लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर वहां मतदाताओं विशेष कर महिलाओं को जागृत करने हेतु स्वीप के माध्यम से अभियान चलाने की आवश्यकता है. इस संबंध में बीएलओ को सख्त हिदायत दिये गये हैं. उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गयी कि प्रत्येक मतदान केंद्र में 18 से 19 आयु वर्ग के कम से कम 10 मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूची को स्वस्थ्य बनाने हेतु सभी इंडिकेटर पर कार्य किये जा रहे हैं. इस बैठक में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, जदयू नेता अहमद हुसैन, प्रखण्ड अध्यक्ष कांग्रेस उत्तम कुमार दास, प्रखण्ड अध्यक्ष जदयू मो. नज़रुल, प्रखण्ड अध्यक्ष राजद मो सालिम, अजय कुमार राय नगर उपाध्यक्ष भाजपा, सन्नी कुमार झा महासचिव भाजपा सहित विभिन्न दलों के लगभग दो दर्जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

पौआखाली. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-बीडीओ ठाकुरगंज अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखण्ड कार्यालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं विभिन्न दलों के प्रखड, नगर पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में अहर्ता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर दिनांक 29 अक्तूबर 2024 को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दिनांक 28 नवंबर 2024 तक मतदान केन्द्रवार दावा आपत्ति प्राप्त करने की जानकारी दी गयी. बीडीओ अब्दाली ने बताया कि 23 नवंबर 2024 एवं 24 नवंबर 2024 को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन कर मतदाताओं को जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, मतदाता सूची में नाम, पता फोटो आदि में आवश्यक सुधार करने एवं विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के युवक-युवतियों से आवेदन प्राप्त कर बीएलओ के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ ने मतदान केंद्रवार निर्वाचकों के लिंगानुपात की जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड ठाकुरगंज के निर्वाचकों का औसत लिंगानुपात 960 करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सम्बंधित बीएलओ को सख्त हिदायत दी गयी है. प्रारूप मतदाता सूची के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड में औसत निर्वाचक लिंगानुपात 920 है जो बेहद चिंतनीय विषय है. 920 से कम निर्वाचक लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर वहां मतदाताओं विशेष कर महिलाओं को जागृत करने हेतु स्वीप के माध्यम से अभियान चलाने की आवश्यकता है. इस संबंध में बीएलओ को सख्त हिदायत दिये गये हैं. उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गयी कि प्रत्येक मतदान केंद्र में 18 से 19 आयु वर्ग के कम से कम 10 मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूची को स्वस्थ्य बनाने हेतु सभी इंडिकेटर पर कार्य किये जा रहे हैं. इस बैठक में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, जदयू नेता अहमद हुसैन, प्रखण्ड अध्यक्ष कांग्रेस उत्तम कुमार दास, प्रखण्ड अध्यक्ष जदयू मो. नज़रुल, प्रखण्ड अध्यक्ष राजद मो सालिम, अजय कुमार राय नगर उपाध्यक्ष भाजपा, सन्नी कुमार झा महासचिव भाजपा सहित विभिन्न दलों के लगभग दो दर्जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें