Bokaro News :
भाजपा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि बोकारो जिला के सभी विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन का जीत सुनिश्चित है. इस बार 2014 का रिकॉर्ड को भाजपा तोड़ेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. गांवों में भाजपा का वोट प्रतिशत बहुत बढ़ने वाला है. ये बातें श्री राय ने शुक्रवार को चास में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.कोल्हान व पलामू में इंडिया गठबंधन पूरी तरह साफ :
श्री राय ने कहा कोल्हान और पलामू प्रमंडल में इंडिया गठबंधन पूरी तरह साफ हो गयी है. पहले चरण के चुनाव में दो तिहाई बहुमत एनडीए गठबंधन के पक्ष में आया है. द्वितीय चरण के प्रचार-प्रसार में आम जनों समर्थन भी भाजपा के पक्ष में है. सभी गांवों में लोगों का रुझान भाजपा के प्रति बढ़ रहा है, इसलिए बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा में भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रही है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना भी तय है. मौके पर जिला अध्यक्ष जयदेव राय, पूर्व जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, चक्रधर शर्मा, मुकेश राय, धीरज झा, विक्की राय सहित कई लोग उपस्थित थे.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है