26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:04 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जिले में अब तक 167 किसानों से 1439 एमटी धान की हुई खरीद

Advertisement

चुनाव की वजह से प्रभावित हो सकती है धान की खरीद

Audio Book

ऑडियो सुनें

पैक्स व व्यापार मंडल में धान बेचने के लि, 2610 किसानों ने कराया निबंधन प्रतिनिधि, अररिया जिले में धान खरीद की प्रक्रिया बीते 01 नवंबर से शुरू हो चुकी है. अब तक जिले के 167 किसानों से 1439.62 एमएटी धान की खरीद हो चुकी है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान धान खरीद के लिए जिले के 183 पैक्स व 06 व्यापार मंडल अधिसूचित किये गये हैं. इसमें अररिया प्रखंड के 22, भरगामा के 16, फारबिसगंज के 28, जोकीहाट के 22, कुर्साकांटा के 13, नरपतगंज के 24, पलासी के 17, रानीगंज के 29 व सिकटी प्रखंड के 12 पैक्स शामिल हैं. इसी तरह धान खरीद के लिए अररिया, रानीगंज, व सिकटी व्यापार मंडल को छोड़ कर अन्य सभी व्यापार मंडल धान खरीद के लिए अधिकृत किये गये हैं. गौरतलब है कि इस वर्ष विभिन्न पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा साधारण धान की खरीद के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल व ए ग्रेड धान की खरीद के लिये 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर निर्धारित है. जिले में धान खरीद की प्रक्रिया बीते 01 नवंबर से शुरू होकर 15 फरवरी तक संचालित किया जाना है. पैक्स चुनाव की वजह फिर प्रभावित हो सकती है धान की खरीद जिले में पैक्स चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इससे धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया के प्रभावित होने का संदेह व्याप्त है. गौरलतब है कि जिले के कुल 211 में 113 पैक्स का चुनाव होना है. धान अधिप्राप्ति के लिए एक पैक्स को दूसरे से टैग किया गया है. सीएमआर के लिये कुल 22 मिल टैग किये गये हैं. इसमें उसना चावल के 06 व अरबा चावल के 16 मिल शामिल हैं. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले में 01 लाख 33 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित था. इस वर्ष महज 74334 एमटी धान की खरीद हो पायी. इसी तरह वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये विभाग द्वारा जिले के लिये 1.64 लाख धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित था. इस वर्ष धान खरीद मामले में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में जिले की उपलब्धि 80 फीसदी के करीब रहा. इस वर्ष 1.32 लाख एमटी धान की खरीद की गयी. जानकारी मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में 91 हजार 995 एमटी, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 64 हजार 293 एमटी, वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले में 42 हजार 472 एमटी धान की खरीद हुई थी. अब तक सबसे अधिक नरपतगंज में हुई धान की खरीद धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया के तहत अब तक जिले में 167 किसानों से 1439.62 एमएटी धान की खरीद हुई है. इसमें सबसे अधिक नरपतगंज में 62 किसानों से 476.30 एमटी धान की खरीद की गयी है. वहीं मामले में जोकीहाट 45 किसानों से 430.90 एमटी धान की खरीद कर दूसरे स्थान पर है. इसी तरह अब तक अररिया में 42 एमटी, भरगामा में 86 एमटी, फारबिसगंज में 140 एमटी, कुर्साकांटा में 53 एमटी, पलासी में 38 एमटी, रानीगंज में 129 एमटी, सिकटी में 42 एमटी धान की खरीद हुई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी रामजी राय ने बताया कि जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया जारी है. आने वाले दिनों में इसमें और अधिक तेजी आयेगी. बहुत से इलाकों में अभी धान कटाई की प्रक्रिया जारी है. ————— एसीए रेड ने नरपतगंज क्रिकेट टीम को हराया फोटो:50- कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि. अररिया. अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का चौथा मैच नरपतगंज क्रिकेट क्लब व एसीए रेड अररिया के बीच खेला गया. नरपतगंज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना पायी. वहीं नरपतगंज क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए शशांक ने 29 रन, अरमान ने 29 व रौनक ने 25 रन का योगदान अपने टीम को दिया. एसीए रेड के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदर्श सिन्हा ने 05 विकेट, आयुष ने 04 विकेट व उज्ज्वल ने 01 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एसीए रेड की टीम ने 21.5 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. एसीए रेड की तरफ से खेलते हुए आयुष ने नाबाद 67 रन, आदर्श ने 21 रन व पार्थ दिवांशु ने नाबाद 14 रन का योगदान दिया. नरपतगंज क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रौनक ने 03 विकेट चटकाये. इस मैच में एसीए रेड अररिया ने 07 विकेट से जीत दर्ज की. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, विवेक प्रकाश, सरवन व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि शुक्रवार को आयोजित मैचएमएससीसी फारबिसगंज व एफसीएबी के बीच खेला जायेगा. —————————- संदलपुर की टीम ने चातर टीम को हराया फोटो:- मैच के दौरान मौजूद मुख्य अतिथि. अररिया. सदर प्रखंड अंतर्गत संदलपुर गांव में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. जिसमें संदलपुर की टीम ने चातर टीम को 03 विकेट से हराया. विजेता टीम को स्थानीय मुखिया आसिफ द्वारा 06 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं उपविजेता टीम को 4500 रुपया देकर पुरस्कृत किया गया है. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संदलपुर के मुखिया मो आसिफ, मो अख्तर, मो शहाबुद्दीन, सामाजिक कार्यकर्ता मो इनायत आलम ने मुख्य भूमिका निभायी. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें