15.1 C
Ranchi
Friday, February 28, 2025 | 03:54 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

निर्वाचन विभाग के निर्देशों का करें पालन : कमिश्नर

Advertisement

कमिश्नर ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश

Audio Book

ऑडियो सुनें

निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधी कार्यों की प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षा फोटो-18-समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित प्रमंडलीय आयुक्त व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय दूबे की अध्यक्षता में बुधवार को विशेष बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में आयोजित बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, राज्यस्तरीय राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मौजूद थे. इसमें अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधी कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये. इससे पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त संजय दूबे के समाहरणालय पहुंचने पर जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाता सूची को लेकर प्राप्त दावा-आपत्ति की प्राप्ति व इसका निष्पादन, ईआरओ नेट पर अपलोडिंग की स्थिति, निर्वाचकों की जनसंख्या अनुपात संबंधी मामलों की समीक्षा की. साथ ही इसे लेकर अभिलेखों की तैयारी के अद्यतन स्थिति के संबंध में अधिकारियों से पूछताछ की. इस क्रम में प्रेक्षक को भेजे जाने वाले प्रथम भ्रमण से संबंधित रिपोर्ट से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. उन्होंने जिलाधिकारी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित कार्यों का अपने स्तर से पर्यवेक्षण करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही निर्वाचन विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जा चुका है. 28 नवंबर 2024 तक योग्य निर्वाचकों से दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे. इस अवधि में ही 02 व 03 नवंबर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जायेगा. अगला विशेष अभियान दिवस 23 व 24 नवंबर को आयोजित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. इसमें सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर आवेदकों से फार्म संख्या 06, 07 व 08 के प्राप्त करेंगे. इस अवधि में मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम पंजीकृत हो सके. इसे लेकर उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की. बताया गया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य चौक चौराहों पर फ्लेक्स, पोस्टर लगाया गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसे प्रचारित किया जा रहा है. बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राज मोहन झा, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज शैलजा पांडेय, उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया अनिकेत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामबाबू कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता एस प्रतीक, भूमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज अमित कुमार सहित सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे. ————– राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायमित्र अधिवक्ता करेंगे सहयोग फोटो:-19- न्याय-मित्रों से बातचीत करते डीएलएसए सेक्रेटरी. प्रतिनिधि, अररिया न्यायमंडल अररिया में आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी न्यायमित्र अधिवक्ता दिल से सहयोग करेंगे. ये बातें बुधवार को जिला व अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के दिशा निर्देश पर आयोजित न्यायमित्रों की बैठक में उपस्थित न्यायमित्रों ने अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव से कही. अपने प्रकोष्ठ में अध्यक्षता करते हुए अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी न्यायमित्र अधिवक्ताओं से निवेदन किया कि वे अपने-अपने पंचायतों में आगामी 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता के विषय में ग्रामीणों को जागरूक करें. ताकि जानकारी प्राप्त होने से कई न्यायार्थी अपने सुल्हानिये वादों को समाप्त करने का प्रयास पक्षकारों से मिलकर कर सके. सभी न्याय-मित्रों ने आश्वासन दिया कि वे सभी हरसंभव प्रयास करेंगे. मौके पर उमेश्वर विश्वास, अशोक कुमार देसाई, इकबाल आलम, राजकुमार पासवान, कृष्णकांत झा, विकास कुमार, बिरेंद्र राम, प्रदीप कुमार गुप्ता, मो फारूक आलम, अनिल कुमार मल्लिक, सदानंद सुमन, नरेंद्र कुमार दास, मो अयाजुद्दीन, उमेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर