Mahavatar First Look: बॉलीवुड में जब भी किसी बड़ी फिल्म का पोस्टर सामने आता है, तो दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट होता है. लेकिन, महावतार का फर्स्ट लुक कुछ अलग ही कहानी कहता है. इसमें विकी कौशल का लुक इतना रियल दिख रहा है कि लोग सोच रहे हैं कि ये असली तस्वीर है या फिर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का कमाल.
मैड डॉग पिक्चर्स का बड़ा दांव
बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल प्रोडक्शन हाउसों में से एक, मैड डॉग पिक्चर्स, अपनी फिल्म महावतार में भगवान परशुराम का किरदार पेश कर रहा है, जिसमें विकी कौशल को कास्ट किया गया है. इस प्रोडक्शन हाउस ने स्त्री जैसी फिल्म बनाकर 850 करोड़ की कमाई की थी. अब, उन्होंने विकी को लेकर एक ऐसा प्रोजेक्ट अनाउंस किया है जो बॉलीवुड की क्रिएटिविटी को साउथ इंडस्ट्री से मुकाबला करवा सकता है.
![Mahavatar First Look: विकी कौशल छावा के बाद जल्द नजर आएंगे इस खतरनाक फिल्म में, सामने आया नया लुक 1 Mahavatar First Look](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_1621-819x1024.jpg)
भगवान परशुराम का मॉडर्न अवतार
महावतार में भगवान परशुराम का किरदार दर्शकों के लिए एकदम नया और रोमांचक साबित हो सकता है. चिरंजीवी परशुराम का किरदार पुरानी कहानियों और पौराणिकता से जुड़ा हुआ है. फिल्म में भगवान परशुराम को कलयुग में प्रेजेंट करने का इशारा है, जो इस प्रोजेक्ट को और भी दिलचस्प बनाता है.
विकी कौशल का शानदार पोस्टर लुक
विकी कौशल का फर्स्ट लुक देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. उन्होंने विकी के लुक को ओरिजिनल और रॉ कहा है, जिसमें पूरी तरह से एक वॉरियर वाली फील आ रही है. महावतार का पोस्टर विकी के उस मजबूत इमेज को दर्शाता है जो उन्होंने बॉलीवुड में बनाई है.
क्रिएटिव डायरेक्शन का कमाल
इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे, जो पहले स्त्री जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं. इस बार वो एक सीरियस और हिस्टोरिकल कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसमें दर्शकों को एकदम फ्रेश कंटेंट मिलेगा. डायरेक्टर और एक्टर दोनों ही एक ओरिजिनल सब्जेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो फिल्म को और खास बनाएगा.
महावतार से उम्मीदें और ट्रेलर की मांग
विकी कौशल की महावतार फिल्म का ऐलान होते ही दर्शकों की उम्मीदें आसमान छूने लगी हैं. लोग इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं ताकि इस फिल्म की झलक देख सकें. अगर फिल्म अपने फर्स्ट लुक के जैसे ही धमाकेदार रही, तो ये बॉलीवुड में नए रिकॉर्ड्स बनाएगी.