15.2 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 12:29 am
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Hajipur News: हरिहर क्षेत्र में उमड़े श्रद्धालु, संगम में लगायी डुबकी

Advertisement

Hajipur News: देवोत्थान के अवसर पर मंगलवार को हरिहर क्षेत्र में उत्सवी माहौल रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु नारायणी नदी के घाटों पर स्नान-ध्यान को जुटे. नगर के प्रसिद्ध कौनहारा घाट पर गंगा-गंडक के संगम में स्नान करने के बाद लोगों ने मंदिरों-देवालयों में पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और कल्याण की कामना की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. देवोत्थान के अवसर पर मंगलवार को हरिहर क्षेत्र में उत्सवी माहौल रहा. बड़ी संख्या में श्रद्धालु नारायणी नदी के घाटों पर स्नान-ध्यान को जुटे. नगर के प्रसिद्ध कौनहारा घाट पर गंगा-गंडक के संगम में स्नान करने के बाद लोगों ने मंदिरों-देवालयों में पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और कल्याण की कामना की. मंगलवार को अहले सुबह से ही स्नान-पूजा के लिए घाटों पर भारी भीड़ देखी गयी. देवोत्थान एकादशी को लेकर शहर में चहल-पहल बनी रही. सुबह से ही कौनहारा घाट, सीढ़ी घाट, गंडक पुल घाट समेत अन्य घाटों की ओर जाने वाले मार्गों में वाहनों का तांता लगा रहा. दूर-दूर से श्रद्धालु स्नान-पूजन के लिए मोक्ष धाम पर आये. घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ के कारण शहर में वाहनों का काफी दबाव रहा. इसके चलते रुक-रुक कर जाम लगता रहा. उधर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में विशेष रूप से पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक का कार्यक्रम हुआ. वहीं गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम में देव दीपावली का आयोजन किया गया है. देवोत्थान एकादशी को देवी-देवताओं के जागरण का दिन माना जाता है. मान्यता है कि चार माह के शयन के बाद कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष एकादशी को भगवान विष्णु जागे थे.

शुभ और मांगलिक कार्यों की हुई शुरुआत

पौराणिक ग्रंथों और लोक मान्यताओं के अनुसार जगत के पालनहार भगवान विष्णु चार माह के शयन के बाद कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष एकादशी को जग जाते हैं. इस दिन से सारे शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. इस बीच चतुर्मास रहता है. आचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि आषाढ़ के शुक्ल पक्ष एकादशी को भगवान विष्णु सो जाते हैं. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष एकादशी को करवट बदलते हैं और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष एकादशी को वे जागृत हो जाते हैं. विष्णु मंदिरों में तीनों एकादशी के अवसर पर विशेष पूजन व अनुष्ठान के कार्यक्रम होते हैं. देवोत्थान एकादशी को जगह-जगह कथा, पूजन और धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन हुए. इस दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा. नदी घाटों पर सुबह से लेकर दोपहर बाद तक मुंडन संस्कार, सत्यनारायण कथा एवं अन्य अनुष्ठान होते रहे. देवोत्थान के अवसर पर गंडक नदी के घाट पर शाम के समय गंगा आरती का आयोजन हुआ. काशी की तर्ज पर महाआरती की गयी और सैकड़ों दीप जलाकर नारायणी नदी में प्रवाहित किये गये. वाराणसी की आचार्य मंडली ने परंपरा के अनुसार नारायणी की विशेष पूजा और महाआरती का अनुष्ठान संपन्न कराया. अनेक साधु-संत, गण्यमान्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में भाग लिया.

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को जुटेंगे लाखों श्रद्धालु

15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, जिस दिन हरिहर क्षेत्र में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करेंगे. नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा और सुविधा के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए सबसे ज्यादा भीड़ नगर के कौनहारा घाट पर जुटती है. साथ ही सोनपुर के काली घाट एवं गंडक नदी के दोनों छोर पर लगभग एक दर्जन घाट श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों से भरे रहते हैं. इस अवसर पर विधि व्यवस्था, तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा, यातायात प्रबंध आदि को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक कदम उठाये गये हैं. जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है. नदी घाटों की बैरिकेडिंग, नदी में गश्ती, चौक-चौराहों से लेकर सड़क तथा सभी स्नान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती, वाहनों की पार्किंग, आवागमन की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप गेट समेत अन्य आवश्यक इंतजाम किये गये हैं.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें