Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले भारत के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. शमी बुधवार से इंदौर में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेंगे. शमी बंगाल के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे. बंगाल, इस समय 4 मैचों में 8 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. इसने कर्नाटक के खिलाफ अपने पिछले मैच से तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.
Mohammed Shami: चोट से उबर चुके हैं शमी
सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. चोट और फिर सर्जरी की वजह से इस गेंदबाज को एक साल से अधिक समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा. उनकी फिटनेस चिंताओं के कारण ही उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. शमी ने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल नवंबर में अहमदाबाद में वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने मध्य प्रदेश के खिलाफ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शमी की वापसी की खबर दी थी.
Bowling a perfect over is like running a perfect race—it’s all about focus, stamina, and knowing when to unleash your best.#Shami #MdShami #MdShami11 #Running pic.twitter.com/reKlB9ll8d
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 8, 2024
BGT 2024-25: ऑप्टस मैदान की पिच पर गेंद बनेगी ‘बुलेट’, पर्थ टेस्ट में क्यूरेटर ने ऐसा क्या किया
BGT 2024-25: पर्थ टेस्ट के लिए भारत का सीक्रेट कैंप, कोई दर्शक नहीं, मोबाइल फोन बैन
Mohammed Shami: शमी के नाम हैं 229 टेस्ट विकेट
मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं. उन्होंने 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद नेट पर गेंदबाजी की थी. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब शमी अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे थे, तब शुभमन गिल और सहायक कोच अभिषेक नायर सामने खड़े थे. इसके बाद एक प्रमोशनल इवेंट में शमी ने कहा था कि वह 100 प्रतिशत दर्द से मुक्त हैं और वह रणजी खेलना चाहते हैं.
![टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, इस मैच में होगी Mohammed Shami की वापसी 1 29101 Pti10 29 2023 000586A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/29101-pti10_29_2023_000586a-1024x762.jpg)
Mohammed Shami: शमी ने फरवरी में कराई थी सर्जरी
यह देखना दिलचस्प होगा कि शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कुछ मैचों के लिए टीम में शामिल किए जाते हैं या नहीं. वनडे विश्व कप 2023 में भी शमी ने अपना प्रभाव छोड़ा था. भारत के शुरुआती मैचों में नहीं खेलने के बावजूद शमी ने 10.70 की औसत से 24 विकेट चटकाए और प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इसके बाद इस साल 26 फरवरी को उन्हें लंदन में सर्जरी करानी पड़ी, जिसके बाद से वह एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं.