16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:48 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

प्रतियोगिता से आती है बच्चों की प्रतिभाओं में निखार: डीएम

Advertisement

स्थानीय नगर भवन में सोमवार को देश प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. स्थानीय नगर भवन में सोमवार को देश प्रथम शिक्षामंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी. डीएम ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर 12 विधाओं पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालय के करीब 345 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सोमवार को देर शाम आठ विधाओं के प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किये गये. डीएम मिथलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी डॉ कुंदन कुमार, डीइओ यदुवंश राम एवं डीपीओ स्वेता, नीलम एवं दीप्ति कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल, पुस्तक व प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया. इससे पहले उक्त पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया था.

रंगोली में लाल इंटरनेशनल स्कूल व मवि मंदिर रहा अव्वल

प्रत्येक विधाओं के तीन निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार कक्षा छह से आठ तक के लिए आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा मांडवी, सिमरन एंड विशाल कुमार को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला. इसी विधा में कक्षा नौ से 12 में महिला विद्या मंदिर प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा राखी कुमारी एंड सहयोगी ने प्रथम पुरस्कार से नवाजी गयी. जबकि कक्षा छह से आठ में मवि खाबा झपानी सूर्यगढ़ा की राज लक्षमी द्वितीय एवं पीबी मध्य विद्यालय की सुहानी एंड सहयोगी तृतीय पुरस्कार पाने में सफल रही. इसी विधा में कक्षा 9 से 12 में श्री गोविंद प्लस टू हाई स्कूल मानो-रामपुर की भावना कुमारी एंड सहयोगी द्वितीय एवं महिसोना प्लस 2 उत्क्रमित स्कूल की साक्षी कुमारी एंड सहयोगी तृतीय स्थान पर रही.

चित्रकला में संत माइकल स्कूल व कैंदी-सिंहपुर प्रथम

चित्रकला विधा में कक्षा छह से आठ वर्ग के बच्चों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में संत माइकल स्कूल के छात्र आयुष राज एवं कक्षा 9 से 12 की छात्रा प्लस टू हाई स्कूल कैंदी-सिंहपुर की राखी छात्रा कुमारी प्रथम रही. इसी विधा में छह से आठ में मवि बालगुदर की सविता कुमारी द्वितीय एवं मवि मानो की वंदना कुमारी तृतीय रही, जबकि कक्षा 9 से 12 वर्ग में हाई स्कूल कजरा के छात्र आयुष राज द्वितीय एवं प्लस टू हाई स्कूल नरोत्तमपुर के चंदन कुमार तृतीय पुरस्कार से सम्मानित हुए.

कविता पाठ में लाल इंटरनेशनल स्कूल की सोनिका ने मारी बाजी

एकल विधा कविता पाठ प्रतियोगिता में लाल इंटरनेशनल स्कूल में 8वीं की छात्रा लोदिया ग्रामवासी सुगम सिंह की पुत्री सोनिका कुमारी एवं सलोनी कुमारी प्रथम पुरस्कार पाने में सफल रही. सलोनी ने वन स्पॉट डीएम के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी, जबकि सोनिका ने वीररस के महाकवि डॉ रामधारी सिंह दिनकर रचित रश्मिरथी की पंक्तियां अपनी ओजपूर्ण स्वर में प्रस्तुति दी. श्री गोविंद प्लस 2 हाई स्कूल की छात्रा दुर्गेश नंदिनी द्वितीय एवं मानो हाई स्कूल के छात्र लक्की कुमार तृतीय स्थान पर रहा.

मूर्ति कला में प्लस टू मवि मंदिर की दीक्षा भारती को प्रथम स्थान

मूर्ति कला विधा में राजकीय कृत महिला विद्या मंदिर प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा दीक्षा भारती प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि बालिका विद्यापीठ के छात्र जयराम कुमार द्वितीय एवं प्लस टू हाई स्कूल बड़हिया के राजू कुमार को तृतीय स्थान मिला, डीएम ने सभी को क्रमवार पुरस्कृत किया.

निबंध प्रतियोगिता में करिश्मा व सुब्रत कुमार रहा प्रथम

निबंध प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ वर्ग में संत माइकल स्कूल में 6वीं की छात्रा करिश्मा कुमारी प्रथम एवं साबिकपुर हाई स्कूल का छात्र सुब्रत कुमार ने परचम लहराया. इसी विधा में मध्य विद्यालय लखोचक की छात्रा पूजा कुमारी द्वितीय एवं गुरुकुल आनंद आवासीय स्कूल बड़हिया की छात्रा श्रेया राज को तृतीय स्थान मिला. जबकि कक्षा 9 से 12 में आरलाल चानन प्लस 2 हाई स्कूली की छात्रा सुषमा कुमारी द्वितीय एवं प्लस 2 हाई स्कूल महिला विद्या मंदिर की चांदनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही.

पाक विधा में नौ स्कूलों की रसोइया हुईं पुरस्कृत

पाक विधा में डीएम मिथिलेश मिश्र ने नौ सरकारी स्कूलों में कार्यरत 27 रसोइया को उम्दा खाना बनाने और परोसे जाने की काबिलियत को लेकर पुरस्कृत किया. इस विधा में प्रथम पुरस्कार के रूप में 1200 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र,द्वितीय को 800 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय को 600 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया. प्रथम पुरस्कार पाने वाले स्कूलों में उत्क्रमित मवि पीरगौरा, ओफापुर एवं मवि रेहुआ, द्वितीय पुरस्कार के लिए महिला विद्या मंदिर, बालगुदर एवं साबिकपुर तथा तृतीय पुरस्कार के लिए मवि पतनेर,उत्क्रमित मवि पनघरा-झूलौना एवं मवि दामोदरपुर का चयन किया गया. डीएम ने सभी को पुरस्कृत करते हुए लंबित मानदेय शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें