सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग में जोरदार उछाल
Singham Again Advance Booking: दिवाली का यह सीजन फिल्मी फैंस के लिए और भी इक्साइटिंग बन गया है क्योंकि अजय देवगन स्टारर रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म अजय देवगन की ‘कोप यूनिवर्स’ का तीसरा पार्ट है और इसका क्रेज दर्शकों के बीच साफ दिख रहा है. एडवांस बुकिंग की बिक्री में एक जबरदस्त उछाल आई है और फिल्म की रिलीज के तीन दिन पहले ही एडवांस बुकिंग की कमाई आसमान छू रही है.
फिल्म की ग्रोथ ने मचाया धमाल
आज सुबह 10 बजे तक सिंघम अगेन ने टिकट बिक्री में 19.72 लाख की कमाई की है (ब्लॉक सीट्स को छोड़कर)। यह आंकड़े सिर्फ कुछ सीमित क्षेत्रों से हैं, लेकिन पिछले 24 घंटों में एडवांस बुकिंग में 1328% की बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है. महाराष्ट्र से 7 लाख की टिकट बिक चुके है, जो कुल बिक्री का लगभग 35.5% है. वहीं दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश भी अन्य प्रमुख इलाकों भी शामिल हैं, जहां एडवांस बुकिंग का क्रेज नजर आ रहा है.
![Singham Again Advance Booking: रिलीज से 3 दिन पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग में बड़ी छलांग, आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान 1 Singham Again Advance Booking](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_0725-1024x665.jpeg)
बड़ी संख्या में टिकट बुकिंग
अब तक देशभर के 459 शो में 7,781 टिकट बेचे जा चुके हैं, और जैसे-जैसे रिलीज का दिन नजदीक आ रहा है, फिल्म की एडवांस बुकिंग में एक बड़ी छलांग देखने को मिल रही है. अंदाजा है कि रिलीज के समय तक शो की संख्या 10,000 के करीब पहुंच सकती है, हालांकि इसके लिए अभी बातचीत चल रही है.
सिंघम अगेन की स्टार कास्ट
फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. सिंबा से रणवीर सिंह और सूर्यवंशी से अक्षय कुमार भी स्पेशल अपीरियंस में दिखेंगे. इस बार अर्जुन कपूर विलेन के किरदार में नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण, जिन्हें ‘लेडी सिंघम’ के रूप में देखा जाएगा, टाइगर श्रॉफ और एसीपी सत्य भी कैमियो रोल में शामिल होंगे.
सपोर्टिंग रोल्स में शानदार कलाकार
इसके अलावा, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी, सिद्धार्थ जाधव, दयानंद शेट्टी और रवि किशन भी सपोर्टिंग रोल में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगे.
Also read:Singham Again की शूटिंग के दौरान आंखों की रोशनी खो चुके थे अजय देवगन, कुछ ऐसे हुआ हादसा