संवाददाता, पटना
शहरवासी बेखौफ होकर खरीदारी करें, इसके लिए पटना पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये हैं. शहर के प्रमुख बाजार और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सादे लिबास में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. पुलिस ने विभिन्न बाजारों से 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. शांतिपूर्ण तरीके से लोग दीपावली मनाएं, इसके लिए शहर में पांच हजार जवानों की तैनाती की गयी है. थानों के अतिरिक्त जवान भी दिये गये हैं. सभी थानेदारों को सघन गश्ती का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने सभी एसपी और एएसपी को अपने इलाके में नजर रखने को कहा है. संदिग्धों पर नजर रखी जा सके, इसके लिए एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि शहर में सुरक्षा को लेकर पर्याप्त जवानों को तैनात किया गया है. सभी अधिकारियों और थानेदारों को निर्देश जारी कर दिया गया है.
कोई समस्या हो तो 112 डायल करें : पुलिस की तरफ से आमलोगों और दुकानदारों से अपील की गयी है कि अगर किसी तरह की समस्या या किसी की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो तो थाने को सूचना दें. इसके अलावा लोग डायल 112 पर भी सूचना दे सकती हैं. धनतेरस को बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते हैं. सोने-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स दुकानों में भीड़ रहती है. पटना पुलिस की एक टीम सीसीटीवी से भी इन बाजारों पर नजर रख रही है. सेंट्रल एसपी ने बाकरगंज में निकाला फ्लैग मार्च पटना. सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने सोमवार की देर शाम बाकरगंज, बारी पथ, गांधी मैदान, खेतान मार्केट, ठाकुरबाड़ी आदि इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही. एसपी ने बाकरगंज मोड़ से शुरुआत कर ठाकुरबाड़ी से होते हुए खेतान मार्केट की ओर गयी. खेतान मार्केट व बाकरगंज के कई व्यवसायियों से बातचीत भी की. इसमें कारोबारी हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं सड़क पर झुंड लगा खड़े लोगों को भी फटकार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है