16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:37 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar News: छात्र-छात्राओं को घुमाने ले गए शिक्षकों ने बच्चों के साथ पी शराब, नशे में फूहड़ और अश्लील गाना बजाकर की छेड़खानी

Advertisement

Bihar News: सहरसा जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को लेकर परिभ्रमण पर निकले थे, लेकिन उन्होंने सबकुछ भूलकर मछली के साथ जमकर शराब पी ली. इतना ही नहीं वापसी के दौरान नशे में फूहड़ और अश्लील गाना बजाकर छात्राओं से छेड़खानी की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले से शर्मसार करने वाली खबर आ रही है. बिहार दर्शन योजना के तहत बीते शनिवार को उत्क्रमित मौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहरा से वर्ग 9 में नामांकित छात्र-छात्राओं को वीरपुर कोसी बराज बस से परिभ्रमण के लिए प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों द्वारा ले जाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को शिक्षकों की निगरानी में दर्शनीय स्थलों का परिभ्रमण कर उसके ऐतिहासिक महत्वों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी जानी थी. परिभ्रमण से वापसी के दौरान शिक्षकों के द्वारा कोसी बराज, जो नेपाल के क्षेत्राधिकार में आता है, वहां भोजन में स्वादिष्ट देशी मछली के साथ-साथ बच्चों के अनुसार शिक्षकों ने जमकर नशा का सेवन किया. इतना ही नहीं बस के चालक द्वारा भी नशा का सेवन किये जाने की बात कही गयी. इतना ही नहीं, वापसी के दौरान कुछ शिक्षकों ने शराब की बोतल को बस में बच्चों के सीट के नीचे रख दिया था. जहां शिक्षकों के द्वारा बस में रखे गए कुछ शराब की बोतल को निकाल कर कुछ लड़के द्वारा बस में सेवन कर लिया गया.

- Advertisement -

नशे में टुल्ल हो गये शिक्षक

बस चालक के साथ-साथ शिक्षक तथा छात्र वापसी के क्रम में बस में ही नशे में मदमस्त हो गये. बस चालक के द्वारा नशे में अश्लील तथा फूहड भोजपुरी गाना लगा दिया गया. जिस पर शिक्षक के साथ-साथ बच्चे भी बस में ठुमके लगाने लगे. अभिभावकों के अनुसार इस दौरान बच्चों के द्वारा बस में सवार कुछ छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया गया. बस पर सवार कुछ शांत प्रवृत्ति के लड़कों द्वारा 112 पर डायल कर घटना के संबंध में पुलिस को सूचना भी दी गयी. मधेपुरा से बस निकलने पर सुखासन चकला पेट्रोल पंप पर बस लगते ही शराबी शिक्षक और बच्चे मौका देख निकल गये. बस में बैठीं छात्राओं के साथ कई बार बस में छेड़खानी करने की कोशिश की गयी. सभी छात्राओं के चेहरे पर दहशत तथा खौफ साफतौर पर नजर आ रहा था. इसके बाद छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों से इस घटना के संबंध में बतायी गयी. छात्राओं की बात सुनकर अभिभावकों सहित स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा.

कोसी बराज पर देशी मछली के साथ किया नशे का सेवन

सोमवार की सुबह आठ बजे बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों के साथ निर्धारित समय पर स्कूल पहुंच कर स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी. जगह-जगह पर्चा पोस्टर चिपका कर शिक्षकों के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. अभिभावकों द्वारा विभागीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद भी ससमय विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी के नहीं पहुंचने पर कुछ देर के लिए कहरा-धबौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान सभी पुरुष एवं महिला शिक्षिका स्कूल के बगल में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शरण लिए रहे. माहौल की गंभीरता को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों की सूचना पर अंचल अधिकारी राकेश कुमार, थाना अध्यक्ष रौशन कुमार, बीईओ नवलकिशोर झा सहित अन्य अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्कूल परिसर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का हरसंभव प्रयास किया.

Also Read: Bihar News: कैमूर में पैर फिसलने से हुआ बड़ा हादसा, पानी भरे चाट में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत

नशे में फूहड़ व अश्लील गानों पर छात्राओं के साथ की छेड़खानी

इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भी परिभ्रमण के दौरान शिक्षकों पर नशे का सेवन करने की पुष्टि करते हुए नाराजगी जतायी. घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में थाना से पुअनि कमलेश कुमार सिंह, पुअनि रीचा कुमारी ने भी पहुंच कर मोर्चा संभाला. इस दौरान विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उपस्थित अभिभावकों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट का ताला खोला तथा स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले को लेकर लगभग तीन से चार घंटा तक स्कूल परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. अभिभावक तथा ग्रामीण दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े हुए थे. लेकिन अधिकारियों के द्वारा संयम का परिचय देते हुए अनियंत्रित माहौल को नियंत्रित किया गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें