14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 02:30 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

BOKARO NEWS : ढोरी माता के वार्षिक समारोह में उमड़ी भीड़

Advertisement

BOKARO NEWS : जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय में वार्षिक समारोह रविवार को संपन्न हुआ. समारोह व समारोही मिस्सा पूजा में 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेरमो. जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय में वार्षिक समारोह रविवार को संपन्न हुआ. समारोह व समारोही मिस्सा पूजा में झारखंड व बिहार सहित देशभर से 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. समारोही मिस्सा पूजा का शुभारंभ प्रवेश नृत्य से हुआ. इसके बाद प्रवेश गान, दया याचना, महिमा, अंतर भजन, जयघोष, चढ़ावा, दीप आरती, स्तुति गान, आरती, ईश मेमना और संगीतमय कार्यक्रम हुए.

रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइन्द ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार में आज संवेदनशीलता खत्म हो रही है. इसका स्थान मोबाइल ने ले लिया है. घर में बुजुर्ग माता-पिता को कोई एक ग्लास पानी नहीं देता. जीवन में परिवर्तन लाये बगैर माता मरियम तक पहुंचने की यह तीर्थयात्रा सफल नहीं हो सकती. मानव जीवन के प्रति संवेदनशील होना होगा. कहा कि बतौर तीर्थयात्री मेरा ढोरी माता का यह पहला दर्शन है. इसे मैं अपने पूरे जीवन में एक विशेष पड़ाव के रूप में लेता हूं. हम स्वभाव से कभी-कभी पाप की ओर मुड़ते हैं. इसे स्वीकार करते हुए ईश्वर से हमें क्षमा मांगनी चाहिए. अनुभव केवल शरीर के लिए नहीं, बल्कि आत्मा, ह्रदय व मानसिकता के लिए होता है. ढोरी माता के रूप में माता मरियम हमलोगों के लिए आदर्श हैं. माता मरियम ने भी अपने जीवन में कई यात्राएं की. अपने गांव से येरुशलेम तक गयी. उन्होंने विश्वास की यात्रा की. मां मरियम हमारी मदद के लिए हमारे साथ चलती हैं. ढोरी माता इसका जीता जागता प्रमाण है जो हमारे लिए एक सहारा बनकर आयी हैं.

विशिष्ट अतिथि हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष आनंद जोजो डीडी ने कहा कि यहां ईश्वर की एक विशेष उपस्थित का अनुभव करते हैं. ढोरी माता हमारी सहायिका व संरक्षिका हैं. इनके पास आशाएं लेकर अपने जीवन को समर्पण करने आते हैं. वह हमारी प्रार्थना पूरी करती है. माता मरियम के माध्यम से आप प्रभु यिशु तक पहुंचे पाते है. मां मरियम मुक्तिदाता हैं. आप यहां आकर अपनी कमजोरी व पाप का पश्चतावा करें. हम सभी ईश्वर की संतान हैं. ईश्वर के साथ आध्यात्मिक संबंध जोड़ना हम सबों का कर्तव्य है.

कई गणमान्य लोगों ने किया शिरकत

समारोह में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, एटक नेता लखनलाल महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की धर्मपत्नी अनुपमा सिंह, सीसीएल कथारा के जीएम संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कई स्कूलों की छात्राओं ने गीत व नृत्य में भाग लिया

समारोही मिस्सा पूजा के दौरान प्रस्तुत चढ़ावा नृत्य, दीप आरती, बाइबल नृत्य में करगली व बोकारो थर्मल कार्मल स्कूल, संत मारिया विद्यालय जवाहरनगर, करगली कार्मल स्कूल, संत अंथोनी स्कूल जारंगडीह की छात्राओं ने भाग लिया. गायक दल में सिस्टर अंजली सहित कई लोग थे.

श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था चर्च मैदान

समारोही मिस्सा पूजा के दौरान तीर्थालय से सटा चर्च मैदान श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था. मंदिर परिसर व बाहर तांता लगा हुआ था. ढोरी माता के दर्शन के लिए आपाधापी मची हुई थी. लंबी कतार मंदिर से लेकर मुख्य सड़क तक लगी हुई थी. जारंगडीह, बेरमो, गोमिया, बोकारो थर्मल व फुसरो रेलवे स्टेशन भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था.

शांति व्यवस्था बनाये रखने में निभायी अहम भूमिका

शनिवार व रविवार को ढोरी माता तीर्थालय में हजारों श्रद्धालुओं के जुटने के बावजूद शांति व्यवस्था देखने लायक थी. हर धर्म व संप्रदाय से जुड़े लोगों ने बेरमो की साझी संस्कृति को बरकरार रखते हुए यहां शांति व्यवस्था बनाये रखने में भूमिका निभायी. ढोरी माता तीर्थालय प्रबंध समिति सहित बोकारो थर्मल, कथारा ओपी व गांधीनगर थाना की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी.

पूजन सामग्री की जम कर हुई बिक्री

शनिवार व रविवार को पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई. लोगों ने धार्मिक पुस्तक, चढ़ावा का सामान सहित अन्य सामान खरीदे. आसपास में पूजन सामग्री की छोटी-छोटी कई दुकाने लगी थी. मेला में भी लोगों ने खरीदारी की. जारंगडीह के होटलों, चाय-पान की दुकानों में भी जमकर बिक्री हुई. तीर्थालय में इस अवसर पर कई लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन भी कराया.

झारखंड के कई जगहों से आये श्रद्धालु

समारोह में पूरे देश भर के अलावा झारखंड के रांची, तोरपा, खूंटी, जमशेदपुर, गढ़वा, पलामू, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गोड्डा, दुमका, देवघर, चाईबासा, लातेहार, बूंडू, मेदनीनगर आदि से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें