20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 10:27 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Rourkela News: चक्रवाती तूफान का असर : दो दिन से खड़ी हैं बसें, खाली बैठे हैं चालक-खलासी

Advertisement

Rourkela News: चक्रवाती तूफान के कारण तटवर्ती जिलों के लिए चलने वाली बसें दो दिनों से खड़ी हैं. इससे बस मालिकों को भारी नुकसान हो रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rourkela News: चक्रवाती तूफान डाना के कारण स्मार्ट सिटी राउरकेला से राज्य के तटवर्ती जिलों के लिए चलने वाली दर्जनों बसे पिछले दो दिनों से बस स्टैंड में खड़ी हैं. शनिवार को भी बसों का परिचालन संभव नहीं हो पायेगा. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बस मालिकों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है. बस एजेंट से लेकर खलासी, चालक व अन्य कर्मचारी बस स्टैंड में ही समय बिता रहे हैं. राउरकेला में रहनेवाले तटवर्ती ओडिशा के लोगों के लिए आवागमन का सबसे पसंदीदा माध्यम बस है. ट्रेन के मुकाबले बसों से आने-जाने में लोगों को ज्यादा सहूलियत होती है. क्योंकि वे अपने-अपने घर, गांव या शहर जाने के दौरान आसपास ही उतर जाते हैं. इस लिहाज से बसों को ज्यादा तरजीह दी जाती है. स्मार्ट सिटी से राज्य के अलग-अलग हिस्सों के लिए 100 से अधिक बसें चलती हैं. इनमें भुवनेश्वर, पुरी, कटक, बारीपदा, बालेश्वर, जगतसिंहपुर, जाजपुर, अनुगूल, तालचेर, ढेंकानाल, ब्रह्मपुर, बरगढ़, भद्रक, केंद्रापाड़ा, फुलवाणी, बौद्ध आदि जगहों के लिए यह बसें चलती हैं.

रोजाना हो रहा है 40 लाख रुपये का नुकसान

बसों के खड़े होने से आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. हर बस में न्यूनतम 70 यात्री जाते हैं और न्यूनतम किराया अगर 500 रुपये भी हो, तो इस लिहाज से सौ बसों से रोजाना 40 लाख रुपये का कारोबार होता है. इससे बसों के एजेंट से लेकर खलासी, चालक और बस मालिक सभी लाभान्वित होते हैं. अब चार दिनों से बसों के खड़े रहने से न्यूनतम 1.60 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है.

आने-जाने वाले यात्री हैं परेशान

न्यू बस स्टैंड में रोजाना यात्री पहुंच रहे हैं और अपने-अपने गंतव्य पर जाने के लिए टिकटों की मांग कर रहे हैं. यही स्थिति तटवर्ती ओडिशा के बस स्टैंड में भी देखी जा रही है. यात्रियों को तूफान के कारण बसों का परिचालन बंद होने की बात कहकर विदा किया जा रहा है. कई बार बकझक भी हो रही है.

स्मार्ट सिटी में दिनभर होती रही बारिश, 2.4 डिग्री लुढ़का पारा

चक्रवाती तूफान डाना का असर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन दिखा. तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से शहर में ठंड महसूस होने लगी है. खासकर हवाएं चलने के कारण सुबह से लेकर शाम तक ठंड का एहसास हुआ. डाना के प्रभाव से स्मार्ट सिटी के मौसम में गुरुवार से ही बदलाव देखा जा रहा था. 24 घंटे के अंदर चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर गया. वहीं पिछले 48 घंटे में तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. शुक्रवार को पूरे दिन बारिश का दौर जारी रहा. जिससे लगातार 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा अधिकतम तापमान अचानक नीचे आ गया. लगातार दूसरे दिन बादल छाये रहे. तापमान की बात करें, तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो शुक्रवार को 25.9 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, अगर डाना का प्रभाव इसी तरह रहा तो अगले चौबीस घंटे में तापमान और गिर सकता है. ठंड का भी आगमन होने को है. लिहाजा शहरवासियों को ठंड महसूस होगी.

दक्षिण राउरकेला में जन-जीवन रहा अस्त-व्यस्त

चक्रवाती तूफान डाना के प्रभाव से दक्षिण राउरकेला के फर्टिलाइजर, लाठीकटा समेत अन्य स्थानों पर सुबह से लेकर शाम तक बारिश का दौर जारी रहा. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. चक्रवाती तूफान डाना के जमीन से टकराने के बाद शुक्रवार को इसका असर पश्चिम ओडिशा के दक्षिण राउरकेला समेत अन्य स्थानों पर देखा गया. इस दौरान सुबह के समय आसमान में बादल छाये रहे. इसके बाद सुबह नाै बजे से शाम के पांच बजे तक लगातार कभी रिमझिम, तो कभी हल्की बारिश होती रही. इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस अंचल में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें