विक्की-विद्या का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है?
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Day 13 Collection: राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी की हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसे थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. हालांकि, फिल्म धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है.
शुरुआती 13 दिनों की कमाई पर नजर
फिल्म ने पहले 13 दिनों में ₹36.40 करोड़ (इंडिया नेट) की कमाई की. सैकनिल्क के नंबर्स के हिसाब से, फिल्म ने 13वें दिन ₹0.80 करोड़ का बिजनेस किया. ऐसे में दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी हो गई है, लेकिन फिर भी उम्मीद है कि दर्शकों के बीच इसकी दिलचस्पी बनी रहेगी.
![Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Day 13 Collection: धीमे ही सही लेकिन जारी है फिल्म की कमाई, जानिए अब तक कितना हुआ टोटल कलैक्शन 1 Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Day 13 Collection](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_6404-808x1024.jpeg)
दूसरे हफ्ते में बढ़ी फिल्म की कमाई
दूसरे वीकेंड में, यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में लगभग 60.71% का उछाल देखने को मिला और इस दिन फिल्म ने ₹2.25 करोड़ की कमाई की. हालांकि, 12वें दिन यानी 23 अक्टूबर को फिल्म की कमाई में लगभग 4.35% की गिरावट हुई और उस दिन ₹1.1 करोड़ कमाए. लेकिन 13वें दिन फिर से फिल्म ने ₹0.9 करोड़ की कमाई की.
बड़े शहरों में दिखा विक्की-विद्या का जादू
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ऑक्युपेंसी (थिएटर में दर्शकों की उपस्थिति) भी थोड़ी बढ़ी. 24 अक्टूबर को इसकी ऑक्युपेंसी 19.12% रही. चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में रात के शो में सबसे ज्यादा दर्शक आए. इन शहरों में थिएटर का 15% तक हिस्सा भरा हुआ था, जिससे फिल्म के प्रति लोगों की दिलचस्पी साफ नजर आई.
विक्की-विद्या vs आलिया भट्ट की जिगरा
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा दोनों ही 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थीं. लेकिन आलिया की फिल्म की ओपनिंग थोड़ी धीमी रही और ये उनकी अब तक की सबसे कम ओपनिंग मानी गई है. दूसरी ओर, विक्की-विद्या ने लोगों का ध्यान अपनी कहानी और मस्तीभरी कॉमेडी से खींचा है.
कॉमेडी, ड्रामा और 90 के दशक का तड़का
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी ये फिल्म 90 के दशक की मजेदार वाइब्स लेकर आई है. एक शादीशुदा कपल का एक सीडी खो जाता है, और फिर क्या होता है, ये देखना बहुत मजेदार है. फिल्म में 6 से 60 साल के सभी लोग कुछ ना कुछ जरूर एन्जॉय कर सकते हैं, और यही फिल्म की खासियत है.