21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:47 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharKhagariaडायन का आरोप लगाकर मारपीट करने की शिकायत

डायन का आरोप लगाकर मारपीट करने की शिकायत

- Advertisment -

बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक गोगी गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला को मारपीट एवं प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला के पति गोंगी गांव निवासी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में घटना की जानकारी देते इन्होंने बताया कि गत 17 अक्टूबर की दोपहर अपने पिता अमल यादव से जमीन बंटवारा को लेकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान भाई गोविंद कुमार, पिता अमल यादव एवं मां जयमाला देवी गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंची भाभी सरिता देवी को भी मारपीट कर उनका दाहिना पैर तोड़ दिया. वही आरोपित को समझाबुझाकर शांत कराने का प्रयास किया तो उनके साथ भी लाठी डंटे से मारपीट करते उनके पत्नी को डायन कह कर मारपीट एवं प्रताड़ित करते गले में पहने मंगलसूत्र एवं कान में पहने सोने की बाली छीन लिया गया एवं घर का दरवाजा तोड़कर बक्सा में रखे साठ हजार रुपये भी लेकर भाग गये. इस संबंध में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि उन्हें अभी उक्त मामले की जानकारी नहीं है. अविलंब मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक गोगी गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला को मारपीट एवं प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला के पति गोंगी गांव निवासी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में घटना की जानकारी देते इन्होंने बताया कि गत 17 अक्टूबर की दोपहर अपने पिता अमल यादव से जमीन बंटवारा को लेकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान भाई गोविंद कुमार, पिता अमल यादव एवं मां जयमाला देवी गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंची भाभी सरिता देवी को भी मारपीट कर उनका दाहिना पैर तोड़ दिया. वही आरोपित को समझाबुझाकर शांत कराने का प्रयास किया तो उनके साथ भी लाठी डंटे से मारपीट करते उनके पत्नी को डायन कह कर मारपीट एवं प्रताड़ित करते गले में पहने मंगलसूत्र एवं कान में पहने सोने की बाली छीन लिया गया एवं घर का दरवाजा तोड़कर बक्सा में रखे साठ हजार रुपये भी लेकर भाग गये. इस संबंध में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि उन्हें अभी उक्त मामले की जानकारी नहीं है. अविलंब मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें