26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 05:16 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पुणे का आदमी हुआ किडनैप , झारखंड से हुआ बरामद, 6 घंटे के ऑपरेशन के बाद पुलिस को मिली सफलता

Advertisement

महाराष्ट्र के पुणे से अपहृत एक व्यक्ति को साहिबगंज पुलिस ने अभियान चलाकर राधानगर थानांतर्गत गोलढाब चुआड़ दियारा से 24 घंटे के अंदर बरामद किया है. साथ ही दो अपहरणकर्ता मालदा जिले के मुथाबाड़ी थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी नसीम अख्तर व राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत दियारा निवासी लल्लू शेख को गिरफ्तार किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

साहिबगंज में छह घंटे तक दियारा के कीचड़ में पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को बरामद करने के लिए छापेमारी की. राजमहल एसडीपीओ, राजमहल व राधानगर थाना प्रभारी व पुलिस बल ने सकुशल बरामद कर लिया. दो आरोपी नसीम अख्तर, सकिन धरमपुर तीनमोहनी थाना मुथाबाड़ी जिला मालदा पश्चिम बंगाल व लल्लू शेख सकिन अमानत दियारा, थाना राधानगर जिला साहिबगंज को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद बरामद व्यक्ति व दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र के पुणे क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर हिंजवड़ी थाने ले जाया गया है.

पीड़ित ने बताई अपनी आपबीती

शनिवार को यशवंत हीरामन साहिबगंज से बरामद हुए. इसके बाद उन्होंने अपनी आपबीती बताई और कहा कि मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मेरे जीवन की बस कुछ ही पल बचे हैं. अब मैं अपने परिवार वालों से नहीं मिल पाऊंगा. न ही वह लोग मुझे कभी देख पायेंगे. यह कहना है महाराष्ट्र पुणे जिले के हिंजवड़ी थाना क्षेत्र से अगवा किया गया यशवंत हीरामन था, जिसे उसके किरायेदार ने अगवा कर लिया था. वह मकान मालिक के बहुत ही नजदीक था. यशवंत का विश्वास जीतने वाला व्यक्ति बन गया था. वह अक्सर उनके साथ अपना समय बिताया करता था. बताया जा रहा है कि मालदा निवासी राजू जो घटनाक्रम का मुख्य आरोपी है, उसने ही अपने मकान मालिक यशवंत को तीर्थ यात्रा के दर्शन व सागर नदी दिखाने व शादी समारोह में शामिल होने की बात पर राजी करके साहिबगंज लाया था. 40 कमरों का मकान बनाकर यशवंत अपने परिवार के साथ पुणे में रहते हैं.

नारियल पानी बेचता था मुख्य आरोपी राजू

अपहरण की घटना का सबसे मुख्य आरोपी व षड्यंत्रकर्ता राजू ही बताया गया. वह यशवंत के घर में किरायेदार के रूप में पिछले डेढ़ वर्षों से रह रहा था. आमलोगों की तरह नारियल पानी व नारियल बेचने का काम क्या करता था. रोज अपने कमरे से नारियल का ठेला पर निकालता, उसे बाजार में बेचता फिर वापस आकर ठेला को लगा देता था. लोगों को दिखाने की लिए उसकी जिंदगी तो बस यही थी लेकिन उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. इस बात की खबर थी कि यशवंत हीरामन के पास बहुत पैसे हैं. अगर उसे अगवा कर लेगा तो उसे अच्छी खासी मोटी रकम मिल जायेगी.

कुछ लोगों के साथ मिलकर रची साजिश

कुछ सहयोगी के साथ मिलकर षड्यंत्र किया था. तीर्थ स्थल का दर्शन व सागर की सैर कराने बोलकर आगवा किया था. अगवा अपहर्ताओं की चंगुल से आजाद होने के बाद यशवंत हिरामन ने बताया के उसे बार-बार तीर्थ स्थल के दर्शन व सागर नदी की सैर करने की बात बताया जाता था. अपहरण के मुख्य आरोपी राजू यही बात बोलकर उसे अपने साथ चलने को तैयार किया था. राजू ने यह भी कहा था कि उसके रिलेशन में शादी है. उसमें भी शामिल हो जायेंगे. बताया कि उसने खुद से 18 हजार रुपये हवाई यात्रा का टिकट लिया.

राजू ने बुक की फ्लाइट की टिकट

17 अक्तूबर को दोनों लोग पुणे से कोलकाता के फ्लाइट में बैठे. 18 की सुबह वे लोग कोलकाता पहुंच गये थे. इसके बाद यशवंत को हावड़ा ब्रिज के अलावा कोलकाता व समुद्र के कुछ इलाका घुमाया. उन्होंने बताया कि इसके बाद वहां से चार चक्का वाहन में बिठा कर मालदा लाया. मालदा पहुंचने तक भी यशवंत को इस बात की खबर नहीं थी कि उसके पीछे कितनी बड़ी साजिश रची जा चुकी है. मालदा से मोटरसाइकिल में सवार कर राजू अपने चार सहयोगियों के साथ पश्चिम बंगाल की सीमा पास झारखंड मैं प्रवेश कर गया. इसके बाद उसे राजमहल के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल ढाब चूआड़ दियारा पानी के रास्ते नाव पर बिठकर पहुंचाया.

अपरहण करने के बाद एक करोड़ की मांग की

फिर वहां पर उसे 18 अक्तूबर को जानकारी दी गई कि तुम्हारा अपहरण हो गया है. तुम अपने परिवार वालों से एक करोड़ रुपये मंगवाओ नहीं तो तुम्हें यहीं पर मार दिया जायेगा. यशवंत ने बताया कि पहले तो मुझे बिल्कुल यकीन नहीं हुआ. मेरे साथ इतना अच्छा बर्ताव करनेवाला व्यक्ति अचानक से बदल गया. इस बीच मेरे साथ मारपीट भी की गयी. खाने के नाम पर बिस्कुट दिया करते थे. यशवंत ने बताया कि मैंने अपने बेटे को फोन कर सारी जानकारी दी. उसे एक करोड़ रुपये देने के मामले में भी पूरी बात बताया बताया कि मेरा अपहरण हो गया है. अगर पैसे नहीं मिले तो यह लोग मुझे मार देंगे. फोन करने के बाद राजू किरायेदार यशवंत को वहीं अपने पांच सहयोगियों के पास छोड़ कर वापस चला गया था. पुणे की तरफ रवाना हुआ था क्योंकि वहां पहुंचकर लोगों को यह साबित करनेवाला था कि वह इस खेल में शामिल नहीं है. उस पर लोग शक भी न कर सकें.

पुणे एसपी व महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने साहिबगंज एसपी से किया संपर्क

यशवंत के अपहरण होने की जानकारी जैसे ही उसके पुत्र ओंकार विनोदे को मिली. उन्होंने फौरन जाकर शिकायत हिंजवडी थाने में की. केस को वरीय अधिकारियों को निर्देश क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. क्राइम ब्रांच की टीम एसपी अमित कुमार सिंह से संपर्क कर मामले की सारी जानकारी दी. लोकेशन ट्रेस होने की बात बतायी. इधर जैसे एसपी को इस बात की खबर हुई उन्होंने फौरन राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित करवाया. टीम ने राधा नगर क्षेत्र के विभिन्न पलाशगाछी दियारा, प्राणपुर, बानूटोला एवं गोल ढाब के इलाके छानबीन शुरू कर दी कर दी थी.क्या कहते हैं एसपीमहज छह घंटे में छापामारी कर लोकेशन व अन्य तकनीक के सहारे जिला पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को बरामद करने व दो आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. यशवंत हीरामन को क्राइम ब्रांच की टीम को सौंप दिया गया है, जिसे अपने साथ पुणे ले गये.

Also Read: Jharkhand Crime News: बेटे का इलाज कराने परिवार गया था पटना, घर से लाखों की नगदी और गहने चोरी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें