थावे. स्थानीय थाने के थावे ओवरब्रिज के नीचे से ढाई साल के बच्चे के अपहरण के मामले में कार्रवाई नहीं होने के खिलाफ शनिवार को परिजन व लोग सड़क पर उतर आये. गुस्साये लोगों ने रोड जाम कर आगजनी की. बताया गया कि शनिवार की सुबह में मासूम बच्चे का अपहरण उस वक्त कर लिया गया, जब उसके पिता व मां ओवरब्रिज के नीचे सड़क की सफाई कर रहे थे. काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे का पता नहीं चला, तो पीड़ित परिवार सुबह साढ़े छह बजे थाने पहुंचा, जहां पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी कोठी पर पहुंचे. एसपी द्वारा कार्रवाई करने के लिए थाना भेजा गया. उसके बावजूद थाना द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसके बाद परिजन उग्र हो गये.
देर से पहुंची पुलिस, झेलना पड़ा आक्रोश
परिजनों व लोगों ने थावे ओवरब्रिज के नीचे बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर आगजनी कर दोनों तरफ की सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम और अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर काफी विलंब से पहुंचे जिस पर लोगों ने और हंगामा किया. विलंब से पहुंचने पर पुलिस को प्रदर्शनकारियों का आक्रोश झेलना पड़ा. काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. घंटों सड़क पर लगे जाम को हटाने में पुलिस सफल रही. घटना की सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस भी पहुंची.
थावे पुलिस ने शुरू की छानबीन
लोगों को शांत करने के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस बाजार की सड़क के किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी रही. घटना के संबंध में बच्चे की मां काजल बांसफोर ने बताया कि अपने ढाई वर्षीय बच्चे कृष्णा को एक दुकान के सामने सुलाकर वह उसके पति और मुन्ना बांसफोर तीनों ओवरब्रिज के नीचे बाजार और सड़कों को सुबह पांच बजे साफ कर रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दो युवक आये तथा बच्चे का उठाकर अपहरण कर लेकर फरार हो गये. बच्चे की मां ने बताया कि सुबह पांच बजे के अपहरण की घटना है और पुलिस काफी विलंब से 12 बजे के बाद घटनास्थल पर पहुंची, जबकि थाना और थावे बाजार की दूरी लगभग एक किलोमीटर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है