Maharashtra Vidhan Sabha Chunav : महाराष्ट्र में विधानसभा के पहले क्या महाविकास आघाडी (एमवीए) टूट जाएगा? दरअसल, यह सवाल शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एक बयान के बाद उठने लगे हैं. एमवीए के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच ठाकरे ने आगाह किया कि सहयोगियों के बीच सौदेबाजी को बातचीत टूटने के कगार तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
उद्धव ठाकरे ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है और लोगों ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी एमवीए को सत्ता में लाने का फैसला किया है. एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए दलों के बीच बातचीत लंबा खिंचने के मद्देनजर आगाह करते हुए कहा कि सहयोगियों के बीच सौदेबाजी को बातचीत टूटने के कगार तक पहुंचने से रोकना होगा.
![Maharashtra Vidhan Sabha Chunav : टूटने वाला है एमवीए गठबंधन? उद्धव ठाकरे को सताने लगी चिंता 1 13101 Pti10 13 2024 000086B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/13101-pti10_13_2024_000086b-1024x604.jpg)
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता निर्णय लेने में सक्षम नहीं : संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने सीट बंटवारे की बातचीत में शामिल अपने पार्टी नेताओं से यह नहीं सुना है कि समझौता करने में कोई बड़ी समस्या है. एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है और शनिवार तक या अगले 2 से 3 दिनों में समझौता हो सकता है. ठाकरे की टिप्पणी उनके पार्टी सहयोगी संजय राउत द्वारा सीट बंटवारे पर बातचीत में देरी पर निराशा व्यक्त करने के बाद आई है. राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं.
Read Also: Maharashtra Politics : अजित पवार के कारण बीजेपी को महाराष्ट्र में लगा झटका
![Maharashtra Vidhan Sabha Chunav : टूटने वाला है एमवीए गठबंधन? उद्धव ठाकरे को सताने लगी चिंता 2 10101 Pti10 10 2024 000113A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/10101-pti10_10_2024_000113a-1024x686.jpg)
20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग है. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना की तारीख तय की गई है. इसके बाद साफ हो जाएगा कि प्रदेश में कौन सरकार बनाएगा.
(इनपुट पीटीआई )