Satyendra Jain: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी है. आप ने धन शोधन के मामले में जैन को मिली जमानत की सराहना करते हुए इसे सत्य की जीत कहा है. पार्टी ने यह भी कहा कि यह बीजेपी की एक और साजिश की हार है.
![Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, Aap ने मनाया जश्न, कहा- सत्यमेव जयते 1 18101 Pti10 18 2024 000361B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/18101-pti10_18_2024_000361b-1024x733.jpg)
कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सुनवाई में देरी और लंबे समय तक जेल में रहने का हवाला देते हुए आज यानी शुक्रवार को जमानत दे दी. इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सत्यमेव जयते. भाजपा की एक और साजिश विफल हो गई, क्योंकि सत्येंद्र जैन को अदालत से जमानत मिल गई, जिन्होंने शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनाकर दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति ला दी. भाजपा का असली चेहरा अब पूरे देश के सामने एक बार फिर उजागर हो गया है.
![Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, Aap ने मनाया जश्न, कहा- सत्यमेव जयते 2 18101 Pti10 18 2024 000372A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/18101-pti10_18_2024_000372a-1024x759.jpg)
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैन को दो साल से ज्यादा समय जेल में बिताने के बाद जमानत मिली है. केजरीवाल ने कहा, ‘‘उनका क्या दोष था? पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन के ठिकानों पर कई बार छापे मारे गए, लेकिन एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ.
![Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, Aap ने मनाया जश्न, कहा- सत्यमेव जयते 3 18101 Pti10 18 2024 000376B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/18101-pti10_18_2024_000376b-1024x756.jpg)
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि सत्येंद्र जैन का सिर्फ इतना दोष था कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए और दिल्ली के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क कर दीं. इस दौरान केजरीवाल ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें जेल में डाल दिया, ताकि मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएं और गरीबों को मुफ्त इलाज न मिल पाए. लेकिन भगवान हमारे साथ हैं. सत्येंद्र का स्वागत है.
![Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, Aap ने मनाया जश्न, कहा- सत्यमेव जयते 4 18101 Pti10 18 2024 000370B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/18101-pti10_18_2024_000370b-1024x713.jpg)
वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा सत्यमेव जयते. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई. दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जी को राउज एवेन्यू अदालत ने धनशोधन मामले में जमानत दी.. 2 साल की गिरफ्तारी के बाद आखिरकार सत्य की जीत हुई.
![Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, Aap ने मनाया जश्न, कहा- सत्यमेव जयते 5 18101 Pti10 18 2024 000375B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/18101-pti10_18_2024_000375b-1024x683.jpg)
सत्येन्द्र जैन को जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी पूनम जैन ने अदालत और न्यायपालिका को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह कठिन था लेकिन हमें विश्वास था क्योंकि उन्होंने अपने पूरे जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया है. हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. उनके लिए यह राजनीति नहीं है, वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वह समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं. भाषा इनपुट से साभार
नामांकन के पहले दिन 3 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, आचार संहिता में 1.15 करोड़ जब्त, देखें वीडियो