17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:34 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Hairstyles: डांडिया नाइट के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल

Advertisement

Hairstyles: डांडिया नाइट्स के लिए सही हेयरस्टाइल का चुनाव कैसे करें? जानें आसान और ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स के बारे में, जो इंडो-वेस्टर्न और पारंपरिक ड्रेस के साथ परफेक्ट लगें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hairstyles: नवरात्रि का त्योहार आते ही डांडिया नाइट्स की प्लानिंग शुरू हो जाती है. जब आप डांडिया खेलने के लिए सजने-संवरने की सोचती हैं, तो ड्रेस के साथ हेयरस्टाइल का ध्यान रखना भी उतना ही ज़रूरी होता है. चाहे आपने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी हो या पारंपरिक, सही हेयरस्टाइल आपको भीड़ में सबसे अलग और खूबसूरत दिखाएगा. अगर आप अपनी हेयरस्टाइल को लेकर उलझन में हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान और ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स के बारे में बताएंगे, जो आपके लुक को चार चांद लगा देंगे.

- Advertisement -

खुले बालों में लहराती कर्ल्स

Untitled Design 2024 10 12T170633.629
Hairstyles: डांडिया नाइट के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल 5

अगर आप अपने लुक में कुछ फ्री और फ्लोइंग चाहती हैं, तो लहराते कर्ल्स आपके लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल हो सकते हैं. इसे आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं. थोड़े से सॉफ्ट कर्ल्स आपके बालों को वॉल्यूम और मूवमेंट देंगे, जिससे आप डांडिया खेलते वक्त भी स्टाइलिश दिखेंगी. साथ ही, ये हेयरस्टाइल किसी भी एसेसरी के साथ खूबसूरत लगता है.

Also Read: https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/durga-maa-ma-durga-ki-sawari-lion-importance

Also Read: https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/samantha-samantha-ruth-prabhu-fashion-inspiration-indowestern-traditional-looks

लो बन (जूड़ा) विद गजरा

Untitled Design 2024 10 12T170850.925
Hairstyles: डांडिया नाइट के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल 6

पारंपरिक लुक चाहने वालों के लिए लो बन एक शानदार विकल्प है. इसे आप गजरे के साथ सजाकर और भी खूबसूरत बना सकती हैं. खासतौर पर अगर आप लहंगा या साड़ी पहन रही हैं, तो यह हेयरस्टाइल आपको नवरात्रि की पूरी ट्रेडिशनल वाइब देगा. साथ ही, बन बनाने से आपको बालों की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी, जिससे आप डांडिया में फ्री होकर मस्ती कर सकेंगी.

साइड ब्रेड (चोटी) के साथ मिरर वर्क पिन

साइड ब्रेड हमेशा एक क्लासी और सटल हेयरस्टाइल रहता है. इसे आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेस या घाघरा-चोली के साथ कैरी कर सकती हैं. बालों में मिरर वर्क वाली पिन या फिर कोई ट्रेडिशनल हेयर एक्सेसरी लगाकर आप अपने लुक को और भी ग्लैमरस बना सकती हैं. यह हेयरस्टाइल डांडिया के दौरान भी बालों को संभाले रखता है और आपको परफेक्ट लुक देता है.

Untitled Design 2024 10 12T171135.484
Hairstyles: डांडिया नाइट के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल 7

हाफ टाईड हेयर विद फ्रंट ट्विस्ट

Untitled Design 2024 10 12T171234.682
Hairstyles: डांडिया नाइट के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल 8

अगर आप सिंपल और स्टाइलिश हेयरस्टाइल चाहती हैं, तो हाफ टाईड हेयर आपके लिए बेस्ट है. इसमें आप बालों के फ्रंट सेक्शन को हल्का ट्विस्ट देकर पीछे पिन कर सकती हैं, और बाकी बालों को खुला छोड़ सकती हैं. इसे आप इंडो-वेस्टर्न या पारंपरिक दोनों ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं. यह हेयरस्टाइल आपको न सिर्फ खूबसूरत दिखाएगा, बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी रहेगा.

मॉडर्न पोनीटेल

पोनीटेल एक बहुत ही वर्सेटाइल हेयरस्टाइल है, जो आपको एक मॉडर्न और कूल लुक देता है. अगर आप डांडिया खेलने के लिए कुछ हटके चाहती हैं, तो एक स्लिक और हाई पोनीटेल बना सकती हैं. इसे ट्रेडिशनल या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ मैच करें, और अपने लुक में थोड़ी ग्लैम ऐड करने के लिए आप बालों में मेटालिक पिन या हेयर बैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं.

डबल ब्रेड (चोटी) विद लूज़ वेव्स

अगर आप अपने लुक में कुछ यूनिक और ट्रेंडी चाहती हैं, तो डबल ब्रेड और लूज़ वेव्स का कॉम्बिनेशन एक अच्छा विकल्प है. आप दोनों साइड से छोटी-छोटी चोटी बनाकर पीछे पिन कर सकती हैं, और बाकी बालों में लूज़ वेव्स छोड़ सकती हैं. यह हेयरस्टाइल आपको फेस्टिव लुक देगा और आपकी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ पूरी तरह से मैच करेगा.

मिडिल पार्टेड ओपन हेयर

अगर आप हेयरस्टाइल को बहुत सिंपल और क्लासिक रखना चाहती हैं, तो मिडिल पार्टेड ओपन हेयर का लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इसे बिना ज्यादा स्टाइल किए भी आप ग्लैमरस दिख सकती हैं. आप चाहें तो बालों में हल्के वेव्स बना सकती हैं या फिर स्ट्रेट लुक भी रख सकती हैं। यह हेयरस्टाइल डांडिया खेलने के लिए भी काफी आरामदायक होता है.

एसेसरीज़ का सही इस्तेमाल

हेयरस्टाइल को और भी आकर्षक बनाने के लिए सही एसेसरीज़ का इस्तेमाल करना जरूरी है. मिरर वर्क पिन, ट्रेडिशनल हेडगियर, या फूलों से सजी हेयर क्लिप्स आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं. इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ खासतौर पर मेटैलिक या मिरर वर्क वाली हेयर एक्सेसरीज़ बहुत अच्छी लगती हैं.

डांडिया नाइट के लिए कौन सा हेयरस्टाइल सबसे बेहतर है?

डांडिया नाइट के लिए लहराते कर्ल्स, साइड ब्रेड या लो बन जैसी हेयरस्टाइल्स सबसे बेहतर हैं क्योंकि ये स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी होती हैं. ये हेयरस्टाइल्स इंडो-वेस्टर्न और पारंपरिक ड्रेस दोनों के साथ अच्छी तरह मैच करती हैं, जिससे आप डांडिया खेलते वक्त भी खूबसूरत दिखेंगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें