21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:49 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भोजपुरी गानों की प्रस्तुति देना मुझे पसंद है, मौका मिला तो Pawan Singh के साथ काम करना चाहूंगी: Ritu Pathak

Advertisement

Ritu Pathak: बॉलीवुड की चर्चित प्लेबैक सिंगर ऋतु पाठक मंगलवार को पटना पहुंची थी. वह प्रभात खबर द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव में अपनी प्रस्तुति देने आई थीं. इससे पहले उन्होंने प्रभात खबर से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि बिहार आना मुझे काफी अच्छा लगता है. मौका मिलेगा तो मैं जरूर भोजपुरी के लिए काम करना चाहुंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ritu Pathak: बॉलीवुड की चर्चित प्लेबैक सिंगर ऋतु पाठक मंगलवार को पटना पहुंची थी. वह प्रभात खबर द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव में अपनी प्रस्तुति देने आई थीं. इससे पहले उन्होंने प्रभात खबर से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि बिहार आना मुझे काफी अच्छा लगता है. मौका मिलेगा तो मैं जरूर भोजपुरी के लिए काम करना चाहुंगी. भोजपुरी गानों की प्रस्तुति देना अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह के साथ प्रोजेक्ट के लिए बात भी हुई है. बिहार से मुझे प्यार है. यहां का प्रसिद्ध लिट्टी चोखा भी मुझे पसंद है. दो साल पहले भी मैं पटना आई थी. पटनदेवी मंदिर में मां का दर्शन किया.

- Advertisement -

प्रश्न: आज आप प्रस्तुति देने पटना पहुंची हैं, आप कितना उत्सुक हैं?

उत्तर: बहुत अच्छा लग रहा है. बिहार आती हूं तो किसी टेंपल में आने जैसा मुझे लगता है. एक्साइटमेंट लेवल बहुत बढ़ गया है. जब स्टेज पर चढ़ूंगी तो दर्शकों का उत्साह देखकर और भी अधिक खुशी होगी.

प्रश्न: बचपन से ही आप सिंगर बनना चाहती थी, या कुछ और?

उत्तर: मुझे अभिनय करने का बहुत शौक है. मैं एक्टिंग भी बहुत अच्छी करती हूं और मुझे बचपन से एक्टिंग करने का शौक था. सोची थी कि एक्टर बनूं. लेकिन, डेस्टनी में सिंगर बनना लिखा था. अवसर भी अभिनय के लिए मिले. लेकिन, संगीत में इतना घुल-मिल गयी कि इसके लिए समय नहीं दे सकी. अगर भविष्य में कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स आएंगे तो जरूर करूंगी.

प्रश्न: आप बेहतरीन कंपोजर के साथ काम की, जिन फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी वह सुपरहिट रहे. लेकिन, साल 2015 के बाद चर्चा कम हुई?

उत्तर: मेरा पहला गाना ‘पप्पा जग जाएगा’ था. इसे फिल्म हाउसफुल के लिए गायी थी. इसके बाद जलेबी बाइ.., राधा नाचेगी.., गंदी बात, आदि. ये सभी लोगों की जुबां पर अभी भी है. 2016 के बाद भी आते रहे. फिल्मों के लिए भी गा रही हूं. लेकिन, जो क्लिक उन गानों से मिला वैसा रिस्पांस नहीं हैं. हालांकि, टाइम एक जैसा नहीं होता है. कभी भी आ सकता है. हर एक सिंगर के पीछे एक्टर छिपा होता है.

Also Read: बिहार में नवजात को मिलेगी निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ

प्रश्न: आपके फेवरेट सिंगर कौन हैं, किसे अपना आइडल मानती हैं?

उत्तर: मेरे आइडल लता जी हैं. बचपन से ही उनके गाने सुनकर काफी कुछ सीखा है. वहीं, फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह व सोनू निगम हैं. सोनू निगम का मैं काफी सम्मान करती हूं. मैंने यह बात इंडियन आइडल में भी बोली थी.

प्रश्न: सिंगिंग रियलिटी शो में आप गयी, यह कितना फायदेमंद रहा आपके करियर को धार देने में?

उत्तर: वह बस छोटा क्लिक था. अच्छा प्रोत्साहन मिला. हालांकि, इंडियन आइडल के टॉप पर नहीं पहुंच पाई थी. पियानो राउंड में निकल जाना पड़ा. लेकिन, सिंगर्स के लिए काफी अच्छा है. प्लेटफॉर्म मिलता है. मैं बहुत छोटे गांव से ताल्लुक रखती हुं. गोपालगंज (मप्र) की रहने वाली हूं, जो शिवनी जिला में आता है. हालांकि, पैतृक गांव यूपी में है.

प्रश्न: पहले फिल्मों में गाने को ही सफलता का पैमाना माना जाता था, लेकिन अब आर्टिस्ट सोशल मीडिया पर भी हैं, पर आप एक्टिव नहीं हो, कोई खास वजह?

उत्तर: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने में मैं काफी पीछे रह गयी हूं. लेकिन, सोशल मीडिया से भी कई लोग स्टार बन गये. लेकिन, मैं अपनी नीजि कारणों से नहीं हूं. परिवार के बीच समय बिताना पसंद करती हूं. क्योंकि, बचपन से ही मैं बाहर ही रही हूं. 4 साल की उम्र से ही काम कर रही हूं. इसके लिए बचपन से इमोशन तक सबकुछ गंवा दी.

प्रश्न: बिहार के लोक गायन और कल्चर के बारे में आपके क्या विचार हैं?

उत्तर: हंसते हुए। यहां ‘जब लगावे लु लिपिस्टिक..’ बहुत फेमस है न. इसे मैंने रांची कांसर्ट में गायी तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. मैं भोजपुरी में अपनी प्रस्तुति देना काफी पसंद करती हूं. पवन सिंह के साथ प्रोजेक्ट्स आने को लेकर बात चल रही है.

प्रश्न: युवा संगीतकारों के लिए आपके क्या सुझाव होंगे व आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या हैं?

उत्तर: सभी नये संगीतकार अपने करियर को बनाने के लिए ही आए हैं. लेकिन, डिपेंड करता है कि आप में जज्बा व डेडिकेशन कितना है. इतने जगहों पर जाती हूं. काफी लोगों को सुनती हूं. टैलेंट की कमी नहीं है. लेकिन, इसे तराशने के लिए लोग व प्लेटफार्म भी होने चाहिए. फैमली का सपोर्ट व भगवान का आशीर्वाद रहे तो जरूर सफलता मिलेगी. मेरे अपकमिंग में कई प्रोजेक्ट्स है. इसमें फिल्म जिला हाथरस व अन्य फिल्मों में सॉन्ग व कुछ एलबम आने वाली है.

ये वीडियो भी देखें

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें