25.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 07:36 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर तय मानक के अनुसार करें काम : डीएम

Advertisement

दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए डीएम-एसपी ने की बैठक

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवादा कार्यालय. दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने व विधि-व्यवस्था संधारण के लिए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अभिनव धीमान ने संयुक्त रूप से बैठक कर निर्देश दिये. डीआरडीए सभागार में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग कर डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण ढ़ंग से पर्व को संपन्न कराना है और मानक संचालन का अनुपालन कराना है. सजग और सतर्क रहकर दुर्गापूजा को संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेंगे. संयुक्तादेश को ठीक से पढ़कर उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे. भीड़ पर नियंत्रण और विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए पांच से अधिक स्थलों पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. 24 घंटे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गायब रहने वाले मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी पर होगी कार्रवाई सभी बीडीओ, सीओ व सभी एसएचओ प्रतिनियुक्त स्थलों पर ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग करने को कहा गया. सभी एसडीओ, सभी पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति की जांच करेंगे. अनुपस्थित पाये जाने वाले दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों पर सख्ती बरतेंगे और कार्रवाई के लिए जिला गोपनीय शाखा को सुनिश्चित करेंगे. दशहरा पर्व के दौरान प्रमुख स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी. जुलूस और रावणवध की वीडियोग्राफी होगी. हाइ अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि विद्युत कर्मी को प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. दुर्गापूजा अवधि के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया गया कि पानी के टैंकरों की समुचित व्यवस्था करेंगे ताकि्र, मेले में आये श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या नहीं हो. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अग्नि से सुरक्षा व बचाव के लिए आवश्यक उपाय करना सुनिश्चित करेंगे. अग्निशमन वाहन को हाइ अलर्ट मोड में रखेंगे. सिविल सर्जन को डीएम ने निर्देश दिया कि सभी एंबुलेंसों में जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ डॉक्टरों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे. सभी एंबुलेंस को हाइ एलर्ट मोड में रखेंगे. मूर्ति विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. 236 स्थलों पर पूजा पंडाल का निर्माण डीएम ने बताया कि जिले में 236 स्थलों पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी व वीडियोग्राफी आयोजकों को लगाने का निर्देश दिया गया है. डीजे पर पूर्व की भांति पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रण करते हुए शांतिपूर्ण ढ़ंग से पूजा संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. पूजा समितियों को लाइसेंस की सभी शर्ताें का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया. सभी पूजा समिति के सदस्य अपना पहचान पत्र अवश्य रखेंगे और पंडाल में ही लाइसेंस रखना सुनिश्चित करेंगे. शर्ताें के उल्लंघन करने पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. गाड़ियों का रूट किया गया तय एसपी अभिनव धीमान ने गाड़ियों के रूट के बारे में विस्तार से बताया. ड्रॉप गेट के आगे कोई भी वाहन नहीं जायेगा. भीड़ पर पैनी नजर रखने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. मोटरसाइकिल से 24 घंटे गश्ती की जायेगी. छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी चौक-चौराहे पर ब्रेथ एनेलाइजर की उपलब्धता उत्पाद अधीक्षक, नवादा को दिया गया. विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. भीड़ वाले स्थलों पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल मुस्तैद रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष नौ अक्त्तूबर से दुर्गापूजा त्योहार सम्पन्न होने तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06324-212261 है. इसके अलावे अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, थाना नियंत्रण कक्ष एवं अस्थायी नियंत्रण कक्ष पांच स्थलों पर बनायी गयी है. जारी किया गया नंबर पुलिस नियंत्रण कक्ष, नवादा-06324-212263 अनुमंडल नियंत्रण कक्ष नवादा सदर-06324-212238/6287891486 अनुमंडल नियंत्रण कक्ष रजौली-9431870496 स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष नवादा-06324-217472/217579 स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष रजौली-7903777730 अग्निशाम नियंत्रण कक्ष नवादा-06324-212586 विद्युत प्रमंडल नवादा नियंत्रण कक्ष-7033095811 विद्युत प्रमंडल रजौली नियंत्रण कक्ष-7369001361 मद्य निषेध नियंत्रण कक्ष नवादा-8544424181 थाना नियंत्रण कक्ष-संबंधित थानाध्यक्ष का फोन नंबर इसके अलावा पांच स्थलों पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं, जो सद्भावना चौक, रजौली बस स्टैंड, प्रजातंत्र चौक, इंदिरा गांधी चौक और भगत सिंह चौक, नवादा है. बैठक में सिविल सर्जन, एडीएम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा, एसडीओ नवादा सदर, रजौली, एसडीपीओ नवादा सदर, पकरीबरावां, रजौली, प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी, डीसीएलआर नवादा एवं रजौली, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर