Bihar News: कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत समेली हॉल्ट सरैया ढाला के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक गड्ढा में भरे पानी में स्नान कर रहे चार किशोर गहरे पानी में डूब गए और चारों की मौत हो गयी. तीन किशोरों ने पानी के अंदर ही दम तोड़ दिया जबकि एक किशोर ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ा. मृतकों की उम्र 14-15 साल है. इस हादसे में जान गंवाने वाले चारो किशोर एक ही गांव के रहने वाले थे. चारो दोस्त थे और एक दूसरे को बचाने में डूब गए. पूरे गांव में मातम पसरा है. सोमवार को गांव में एक साथ चारो का शव अंतिम संस्कार के लिए निकला तो पूरा गांव रो पड़ा.
चारो किशोरों का शव एकसाथ निकला, रोया पूरा गांव
समेली के चकला मौला नगर से सोमवार को चार किशोरों का शव एक साथ अंतिम संस्कार के लिए गांव से निकला तो पूरा गांव रो पड़ा. रविवार को हुए हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. सोमवार को बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने चारों छात्रों को नाम आंखों से अंतिम विदाई दी. चारों किशोरों का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. लोग इस घटना की चर्चा करके अफसोस जता रहे थे.
![Bihar News: कटिहार में एक साथ निकली चार दोस्तों की शव यात्रा, एक-दूसरे को डूबने से बचाने में हो गयी थी मौत 1 06Kat 25 06102024 71 C711Bha116866295](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/06kat_25_06102024_71_c711bha116866295-1024x633.jpg)
![Bihar News: कटिहार में एक साथ निकली चार दोस्तों की शव यात्रा, एक-दूसरे को डूबने से बचाने में हो गयी थी मौत 2 06Kat 34 06102024 71 C711Bha116866309 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/06kat_34_06102024_71_c711bha116866309-1-1024x769.jpg)
एक ही स्कूल में पढ़ते थे, दोस्ती थी गहरी, डूबने से हुई मौत
बता दें कि चकला मौला नगर गांव के चारो किशोर एक ही स्कूल में पढ़ते थे. जिसके कारण उनके बीच गहरी दोस्ती थी. चारो दोस्त रविवार को समेली हॉल्ट के नजदीक गड्ढे में जमा पानी में स्नान करने गए थे. जहां वो गहरे पानी में जाकर डूब गए. एक-दूसरे को बचाने के दौरान चारो की मौत डूबने से हो गई थी. चार किशोर की हुई मौत के बाद सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को घर भेजा गया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया तो पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव के हर व्यक्ति अपने आप को आंसू बहाने से नहीं रोक पाए.
![Bihar News: कटिहार में एक साथ निकली चार दोस्तों की शव यात्रा, एक-दूसरे को डूबने से बचाने में हो गयी थी मौत 3 Whatsapp Image 2024 10 07 At 11.50.59 Am](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-07-at-11.50.59-AM-1024x419.jpeg)
![Bihar News: कटिहार में एक साथ निकली चार दोस्तों की शव यात्रा, एक-दूसरे को डूबने से बचाने में हो गयी थी मौत 4 06Kat 28 06102024 71 C711Bha116866295 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/06kat_28_06102024_71_c711bha116866295-1.jpg)
सीएम ने मुआवजा देने का निर्देश दिया
मृतक हिमांशु कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार और अभिजीत कुमार का पूरा परिवार गहरे सदमे में है. घटना को लेकर बरारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी दी है. विधायक ने जानकारी दी मृतक के परिजनों को बिहार सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान किया जायेगा. इधर घटना के बाद जनप्रतिनिधियों का आना शुरू हो गया है. पीड़ित परिजनों से मिलकर संतान देने में जुटे हैं.
![Bihar News: कटिहार में एक साथ निकली चार दोस्तों की शव यात्रा, एक-दूसरे को डूबने से बचाने में हो गयी थी मौत 5 06Kat 26 06102024 71 C711Bha116866295](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/06kat_26_06102024_71_c711bha116866295-1024x673.jpg)
![Bihar News: कटिहार में एक साथ निकली चार दोस्तों की शव यात्रा, एक-दूसरे को डूबने से बचाने में हो गयी थी मौत 6 06Kat 27 06102024 71 C711Bha116866295 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/06kat_27_06102024_71_c711bha116866295-1-1024x836.jpg)