फलका. लका थाना क्षेत्र में किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए सात अपराधियों को पुलिस ने तीन कट्टा व 12 कारतूस व दो चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. उक्त जानकारी पुलिस अनुमण्डल कार्यालय कोढ़ा में प्रेस वार्ता कर सदर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने दी. एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पांच अक्तूबर की रात्रि में थानाध्यक्ष फलका को गुप्त सूचना मिली कि अमोल गांव में सीएसपी सेन्टर वाले भवन में कुछ अपराधकर्मी हथियार के साथ किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए हैं. जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष फलका मुन्ना कुमार पटेल सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए सात अपराधियों को तीन कट्टा व 12 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जिसमें चन्द्रशेखर कुमार 24 वर्ष ग्राम गोपालपट्टी, रवि कुमार 21 वर्ष ग्राम गोपालपट्टी घाट, मुख्तार आलम 24 वर्ष ग्राम भरसिया, देवेन्द्र कुमार महतो 27 वर्ष ग्राम अमोल, मुकेश कुमार यादव ग्राम अमोल, सद्दाम हुसैन भरसिया एवं बमबम यादव ग्राम अमोल सभी थाना फलका निवासी को कुल तीन बड़े नाल वाला अवैध कट्टा, बारह कारतूस, दो चाकू, चार मोबाइल एवं एक बाइक तथा कुल 4300 रूपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिनके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. जिसमें अभियुक्त बमबम यादव के विरुद्ध फलका थाना कांड दर्ज है. रवि कुमार के विरुद्ध फलका थाना में बिहार मद्य निषेद्य एवं उत्पाद अधि व आर्मस् एक्ट फलका थाना में कांड दर्ज है. मुख्तार आलम के विरुद्ध फलका थाना कांड में मद्य निषेद्य एवं उत्पाद अधि के तहत मामला दर्ज है. देवेन्द्र कुमार के विरुद्ध फलका थाना में बिहार मद्य निषेद्य एवं उत्पाद अधि के तहत मामला दर्ज है. चन्द्रशेखर कुमार के विरुद्ध फलका थाना में व धमदाहा (पूर्णिया) थाना में भी कांड दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है