Lava Agni 3 Price Launch Date in India: लावा ने अपने नये फोन की लॉन्च डेट को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है. यह फोन लावा का सबसे खास फोन और सबसे कम कीमत वाला ड्यूल डिस्प्ले वाला फोन मिलने वाला होगा. लावा अग्नि 3 मेड इन इंडिया स्मार्टफोन होगा और यह कई शानदार फीचर्स के साथ 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होगा. यह हैंडसेट कर्व्ड स्क्रीन, आगे और पीछे ड्यूल डिस्प्ले, नये कैमरा फीचर्स और एक स्पेशल नये बटन के साथ आनेवाला है. खबर है कि यह बटन आईफोन 16 के कैमरा बटन जैसा हो सकता है.
Lava Agni 3 फोन में कितने डिस्प्ले मिलेंगे?
इंडियन स्मार्टफोन कंपनी लावा 4 अक्टूबर को नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन अग्नि 3 लॉन्च करेगी. इसमें प्रीमियम ग्लास बैक, मेटल बिल्ड डिजाइन और कर्व्ड डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. कंपनी ने लावा अग्नि 3 का ऑफिशियल टीजर जारी किया है. इसमें ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन सेटअप मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस है. लावा के इस फोन की सबसे खास बात इसमें मिलने वाला डबल डिस्प्ले होगा. लावा के इस फोन के अगले और पिछले हिस्से पर डिस्प्ले मिलेगा.
![Iphone 16 जैसा कैमरा बटन, आगे-पीछे डिस्प्ले और जबरदस्त खूबियों के साथ आ रहा Lava Agni 3 1 Lava Agni 3 India Launch](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/lava-agni-3-india-launch-1024x768.jpg)
Lava Agni 3 की कीमत कितनी होगी?
Lava Agni 3 को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी बिक्री केवल अमेजन पर होगी और इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम होगी. इसका मतलब यह हुआ कि लावा का यह अपकमिंग फोन मिडरेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जा रहा है और इसमें कंपनी कई खास और यूनीक फीचर्स डाल कर पेश कर सकती है. इस फोन को 4 अक्टूबर 2024 की दोपहर 12 बजे को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद ही इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स और वास्तविक कीमत के बारे में जानकारी मिलेगी.
5999 में 32MP कैमरा वाला Realme फोन, गजब है Amazon सेल की डील
20 हजार सस्ता मिलेगा iPhone 15 Pro, यहां है डील