दुर्गापुर.
दुर्गापुर के एलॉय स्टील प्लांट ( एएसपी) गेट के समीप को गुरुवार इंटक संबद्ध एएसडब्लूयू की ओर से पूजा बोनस सहित अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के महासचिव प्रदीप कुमार दत्त ने किया. श्री दत्त ने कहा कि आगामी एक अक्तूबर को स्थायी कर्मचारियों को बोनस और अन्य मुद्दों को लेकर दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक होने वाली है. बैठक के पहले यूनियन की ओर से एएसपी गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रमुख मांगों के तहत इस बार पूजा बोनस पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि करनी होगी. एमएसएम और डब्ल्यूएपी के लिए प्रोत्साहन भत्ता तुरंत शुरू करना होगा एवं आरआइएस 07 की समीक्षा शुरू करनी होगी. लंबे समय से लंबित समस्याओं को तुरंत हल करने की आवश्यकता है. जैसे 39 महीने का बकाया, प्रत्येक कर्मचारी को वेतन वृद्धि आधिकारिक दर के अनुसार करनी होगी. प्रत्येक विभाग में मैन पावर (मानव संसाधन) की कमी को तुरंत पूरा करना होगा. श्रमिक सुरक्षा उपायों में सुधार करना होगा.अस्थायी कर्मचारियों के साथ नये वेतन समझौते सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा और समाधान करना होगा. प्रदर्शन के दौरान एएसडब्ल्यूयू/एएसपी/इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप दत्ता, उपाध्यक्ष आशीष मंडल, संयुक्त सचिव विप्लव मुखर्जी, रंजीत मुखर्जी, कृष्ण सिंह, प्रद्युत दे, कांग्रेस सचिव लक्ष्मण राय, सह सचिव अजय बागड़ी, कन्हाई बसाक, बबलू बाद्यकर, जीत चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष शिवनाथ धीबर सहित श्यामल मर्दुंगा, स्वपन कुंडू, अजय सिंह, पंकज मल्लिक, तपन लोहार इत्यादि मौजूद थे. प्रदर्शन के अंत में विप्लव मुखर्जी ने मौजूद कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है