26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 06:36 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ranchi Crime: गैस एजेंसी के मालिक के घर से डेढ़ लाख की लूट, हथियार दिखाकर बनाया बंधक

Advertisement

Ranchi Crime: रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गैस एजेंसी के मालिक के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर परिवार को बंधक बनाकर करीब डेढ़ लाख कैश लूट लिए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ranchi Crime: मैक्लुस्कीगंज (रांची), रोहित कुमार-रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हेसालौंग स्थित संजीवनी भारत गैस सर्विसेज के वितरक भगवान सिंह के घर से अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख कैश लूट लिए. हथियार के बल पर पांच नकाबपोश अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया. जाते-जाते सीसीटीवी की डीवीआर भी अपराधी अपने साथ ले गए. घटना गुरुवार की सुबह की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गयी है.

हथियार के बल पर मचाया उत्पात

पीड़ित भगवान सिंह ने घटना के बारे में बताया कि सुबह करीब तीन बजे कुछ आवाज सुनाई देने पर वे जब बेटी के कमरे की तरफ गए तो देखा कि कुछ लोग उनकी बेटी नीलम कुमारी से तिजोरी और अलमारी की चाभी मांग रहे हैं. विरोध करने पर वितरक भगवान सिंह, उनकी पत्नी आशा देवी और बेटी नीलम कुमारी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और कमरे में बंद कर दिया. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक घंटा तक उत्पात मचाया. घर में रखे सारे सामान को इधर-उधर बिखेर दिया. घर के दूसरे तल्ले में रखे दो बक्सों और दो अलमारी को तोड़कर उसमें रखे लगभग डेढ़ लाख कैश लूट कर फरार हो गए. जाते-जाते दो एंड्रॉइड और दो कीपैड मोबाइल सहित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकालकर ले गए.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

भगवान सिंह ने बताया कि घर में एक और फोन रखा हुआ था, जिससे उन्होंने संबंधित गैस एजेंसी के रांची स्थित कार्यालय और प्रशासन को लूटपाट की सूचना दी. सूचना मिलने पर मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार और एसआई दीपक कुमार साव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर तकनीकी शाखा के सहयोग से अपराधियों द्वारा लूटे गए चारों मोबाइल बाउंड्री के निकट से बरामद किया.

सीसीटीवी से बचने के लिए ऐसा किया

घटना को अंजाम देने के तरीके से पांच अपराधियों में कुछ पेशेवर तो कुछ नए लग रहे थे. वितरक के अनुसार पांच डकैतों में चार के पास छोटे हथियार थे. सभी नकाबपोश अपराधी छोटे कद के थे. आवास में लगे कैमरे से बचने के लिए पीछे बाउंड्री फांदकर प्रवेश किया और जाते समय डीवीआर निकाल कर ले गए. चारों मोबाइल बाउंड्री के अंदर ही छोड़ दिया. एक अपराधी ने वितरक की पत्नी आशा देवी से कहा कि आंटी मैं तो इन लोगों के साथ आ गया हूं. घर के पीछे बाउंड्री पर खेतों में खेती की सुरक्षा के उपयोग में लायी जाने वाली नेट और बल्ली को सीढ़ी बनाया और घर के दूसरे तल्ले में प्रवेश किया. घटना को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से निकल गए. घटना के बाद से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है. घटनास्थल मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के जोभिया मार्ग पर सड़क किनारे है.

Also Read: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की 1.76 लाख किसानों को बड़ी सौगात, 400.66 करोड़ का कृषि लोन माफ

Also Read: IIT Dhanbad: यूपी के दलित छात्र को इस वजह से आईआईटी में नहीं मिला एडमिशन, सुप्रीम कोर्ट से जगी उम्मीद

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें